औरैया में जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पकड़ा*
उत्तरप्रदेश न्यूज़21*औरैया।* कोतवाली अजीतमल के उप निरीक्षक मनीष कुमार ने गत 30 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे कोतवाली क्षेत्र के नई वस्ती तालाब के समीप मुरादगंज में सुनील पुत्र राम अवतार , श्रीकृष्ण पुत्र छोटेलाल , कोमल पुत्र गंगा सिंह , राज कुमार पुत्र राम अवतार , शिव कुमार पुत्र रतिराम निवासीगण नई वस्ती मुरादगंज के अलावा वीरेंद्र पुत्र शंकर लाल निवासी कस्वा मुरादगंज कोतवाली अजीतमल को ताश पत्तों से रुपए- पैसों की हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय पकड़ लिया। इसके अलावा उपरोक्त उप निरीक्षक ने मालफड़ पर 2 हजार 460 रुपए तथा जामा तलाशी के दौरान 10 हजार 360 बरामद किये हैं। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know