देवी विसर्जन कर किया कन्या भोज
हर्षोल्लास के साथ किया गया देवी का विसर्जन।
रिपोर्ट महेन्द्र सिंह
हदरुख जालौन
नवरात्रि का त्योहार जनपद में बड़े धूमधाम से मनाया गया । लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए हदरुख भक्तगण जनों ने नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा रख दरबार सजाया और 9 दिन उनकी सेवा करते हुए आनंदमय तरीके से भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया और दशहरा को अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किये स्थान पर देवी का हीरापुर की नदी में धूमधाम के साथ विसर्जन किया इस मौके पर हदरुख निबासी राहुल ठाकुर अध्यक्ष रामू और अंकित और मोहित पंडा राघवेंद्र मिश्रा उर्फ गोलू अतुल त्रिपाठी सहित कई
श्रद्धालुओ ने भक्ति मय तरीके से विसर्जन कर मां को बिदाई दी और उसके उपरांत कन्या भोज कर गांव की सभी कन्याओं को भोजन कराया
श्रद्धालुओ ने भक्ति मय तरीके से विसर्जन कर मां को बिदाई दी और उसके उपरांत कन्या भोज कर गांव की सभी कन्याओं को भोजन कराया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know