14 ओवरलोड ट्रकों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा
14 ओवरलोड वालू लदे ट्रक पकड़े, जिसमें 2 बिना रायल्टी के
एसडीएम के नेतृत्व में चला अभियान
ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी
कालपी (जालौन)
मंगलवार की शाम को उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार (आईएएस) के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापेमार कर 14 ओवरलोड वालू लदे ट्रको को अलग अलग थानों में सीज करके बड़ी कार्यवाही की है।अभियान की खबर से वालू तथा ओवरलोड कारोबारियों मे हड़कंप मच गया है।
जिला खनन अधिकारी के साथ एसडीएम ने जोल्हूपुर मोड़ हाइवे से लेकर ग्राम हेमनपुरा के वेतवा नदी के वालू खनन घाट तक चैकिंग अभियान चलाया।चैकिंग के दौरान कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 8 वालू लदे ओवरलोड ट्रको को पकड़ कर थाना में खड़ा कर के सीज कर दिया गया है।इसी प्रकार कदौरा वालू खनन क्षेत्र में ओवरलोड वालू लदे 6 ट्रको को पकड़ कर सीज कर दिया गया है।उपजिलाधिकारी के मुताबिक पकडे गये 14 ट्रको मे वालू का रायल्टी प्रपत्र एम एम- 11नहीं पाये गये।सभी ट्रको की चालानी रिपोर्ट खनिज विभाग, व्यापार कर बिभाग तथा परिवहन विभाग को भेज कर कार्यवाही कराई जायेगी।समझा जाता है कि सभी अलग अलग बिभागो के द्वारा एक एक ट्रक पर सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।इस दृष्टिकोण से सरकार को करीब 20 लाख रुपये की प्राप्ति हो सकती है।इसी दौरान उपजिलाधिकारी ने ग्राम मटरा का निरीक्षण कर के सत्यापन की कार्यवाही की है।चैकिंग की खबर सुनकर गलत कारोबारियों मे बेचैनी फैल गई है।निरीक्षण के दौरान कदौरा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know