प्रॉपर्टी के बाद अब अतीक अहमद के 11 बैंक खातों को भी किया जाएगा कुर्क
अतीक अहमद के प्रयागराज में सात, नई दिल्ली में दो जबकि बलरामपुर जनपद में भी दो बैंक खाते है. दिल्ली संसद भवन की एसबीआई शाखा और लखनऊ सचिवालय के बैंक खातों को पहले ही कुर्क किया जा चुका है।
दिल्ली और लखनऊ के खाते पहले ही कुर्क
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के प्रयागराज में सात, नई दिल्ली में दो जबकि बलरामपुर जनपद में भिओ दो बैंक खाते है. दिल्ली संसद भवन की एसबीआई शाखा और लखनऊ सचिवालय के बैंक खातों को पहले ही कुर्क किया जा चुका है.
एक और जमीन पर सरकार का कब्ज़ा
इससे पहले शनिवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद की एक और प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया. की एक और प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया है. शनिवार को सरकारी अमले ने तकरीबन एक हजार स्क्वॉयर वर्गगज के प्लॉट को जब्त कर सरकारी बोर्ड लगा दिया है. धूमनगंज थाने इलाके के नीम सराय जीटी रोड पर स्थित इस प्लॉट की कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. यह प्लॉट अतीक अहमद के ही नाम पर है. जिला प्रशासन का आरोप है कि अतीक अहमद ने इस प्रॉपर्टी को अपने अवैध कमाई से अर्जित की थी.
अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की चोट
गौरतलब है कि अभी तक अतीक अहमद और उसके गुर्गों को जिला प्रशासन ने करोड़ों रुपए की आर्थिक चोट पहुंचाई है. अकेले अतीक अहमद को 200 करोड़ से अधिक की चपत लगी है. अबत अटक अतीक अहमद और उसके गुर्गों की 250 करोड़ की सम्पत्ति या तो जब्त की गई है या फिर उनपर सरकारी बुलडोजर चला है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know