एकेड स्कूलों का तैयार किया जा रहा डेटा बेस
एकेड स्कूलों का तैयार किया जा रहा डेटा बेस
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया:अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का एक डेटा बेस तैयार किया जाएगा। इसके लिए इन स्कूलों से 30 सितंबर तक अपना सभी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। साथ ही इसका प्रिंट आउट भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। डीआईओएस इस बाबत वेबिनार (गूगल मीट) व पत्र के माध्यम से एडेड स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर चुके हैं।
जिले में 295 माध्यमिक 295 विद्यालय संचालित हैं, जिसमें राजकीय विद्यालय 15, अशासकीय सहायता प्राप्त 60 व वित्तविहीन 220 विद्यालय हैं। बीते दिनों शासन ने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के आदेश जारी किए थे। जांच चल रही थी। इसी बीच शासन ने स्कूलों का डेटा बेस तैयार करना भी शुरू कर दिया है। डीआईओएस ह्रदय नारायन त्रिपाठी ने बताया कि एडेड स्कूलों को पोर्टल के माध्यम से अपने यहां शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र संख्या, भूमि, भवन, चल अचल संपत्तियों से लेकर संसाधनों का पूरा ब्यौरा अपलोड करना है। इसके बाद दो प्रतियों में इसे कार्यालय में भी जमा करना होगा। इस कार्य में लापरवाही या फिर विवरण में गलती पाए जाने पर स्कूलों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि औरैया, अजीतमल और बिधूना तहसील में नामित नोडल अधिकारी की गई कार्रवाई की प्रगति एवं आख्या उपलब्ध कराएंगे। बताया कि नोडल अधिकारी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 30 सितंबर 2000 के उपरांत नियुक्त शिक्षकों के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर अविलंब सूचना कार्यालय में जमा करेंगे। प्रधानाचार्य स्वयं व एक सहायक के साथ समस्त शिक्षकों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र का मिलान कराएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know