बेटे की चाह पूरी नहीं हुई तो पत्नी को दिया तलाक, पति समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
बेटे की चाह पूरी नहीं हुई तो पत्नी को दिया तलाक, पति समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया: जिले में बेटे की चाहत पूरी न होने पर एक व्यक्ति ने पत्नी को तलाक दे दिया। अयाना थाने में रविवार को तीन तलाक के इस मामले में पति समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा खानपुर निवासी सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी जुलाई 2016 को सेंगनपुर थाना अयाना निवासी अफजाल के साथ हुई थी। वह पिछले नौ महीने से पति के साथ बकेवर, इटावा में किराए के मकान में रह रही थी।
सोनी ने बताया कि उसकी दो बेटियां है, जिसमें एक डेढ़ साल व दूसरी दो माह की है। आरोप है कि पति छोटी बेटी की छठी करने की बात कहकर 15 दिन पहले उसको ससुराल ले आए। ससुराल पहुंचने पर पति, ससुर इकराम, सास नसरीन, देवर उमर अयाब, ननद सोहालिया उसे पुत्र पैदा न होने का ताना देने लगे।
26 सितंबर को बेटे की चाहत पूरी न कर पाने के चलते पति ने उसे तलाक, तलाक, तलाक कहा और फिर घर से निकाल दिया। साथ ही दोबारा ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से वह दोनों बेटियों के साथ मायके में रह रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know