बालाजी धाम बंगरा में श्रद्धालुओं ने टेका माथा
बुढ़वा मंगल पर श्रद्धालुओं ने टेका माथा
*ब्यूरो चीफ सौरभ त्यागी जालौन उत्तर प्रदेश*
माधौगढ जालौन बर्षो से चली आ रही बंगरा में बुढ़वा मंगल की परम्परा जिसको बालाजी धाम बंगरा कहा जाता है यहां पर एक क्षेत्र का अच्छा मेला लगता था दूर दूर से भक्तो का तांता लगा रहता था
लेकिन इस बर्ष पूरे विश्व में कोरोना की महामारी के चलते अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षण संस्थान धार्मिक स्थल आदि पर इस महामारी का असर छाया हुआ है इस बर्ष बंगरा में बालाजी धाम में बिना भीड़ के सोशल डिस्टेंस के साथ लोगों की आस्था जो इस मंदिर और भगवान के प्रति है उस परम्परा को ध्यान में रखते हुए जो हवन हर बर्ष होता था बो हवन पूर्ण कराया गया और आधिकारिक तौर पर गाईडलाइन के अनुसार बिना भक्तो की भीड़ जमा किए लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर भगवान के दर्शन किए और मंदिर के पुजारियों ने एक आहुति इस महामारी के लिए भी दी जिससे इस बीमारी से छुटकारा मिल सके और आम जनमानस अपनी चली आ रही पहले जैसी जिंदगी फिर से निकाल सके परमपूजनीय छोटे महाराज स्वर्गीय श्री उमा शंकर शर्मा जी के तत्वाधान में चली आ रही इस परम्परा को उनके पुत्र एवम मंदिर के कार्यकर्ता एवम पुजारियों ने भली भांति की और और गांव से आए श्रद्धालुओं ने बालाजी धाम पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद लिया और जय बाबा के जयकारे लगाए एवम पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा बिना मास्क बालो के कड़े निर्देश दिए एवम मंदिर समिति ने मास्क वितरित किए जो बिना मास्क के दिखाई दिए
लेकिन इस बर्ष पूरे विश्व में कोरोना की महामारी के चलते अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षण संस्थान धार्मिक स्थल आदि पर इस महामारी का असर छाया हुआ है इस बर्ष बंगरा में बालाजी धाम में बिना भीड़ के सोशल डिस्टेंस के साथ लोगों की आस्था जो इस मंदिर और भगवान के प्रति है उस परम्परा को ध्यान में रखते हुए जो हवन हर बर्ष होता था बो हवन पूर्ण कराया गया और आधिकारिक तौर पर गाईडलाइन के अनुसार बिना भक्तो की भीड़ जमा किए लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर भगवान के दर्शन किए और मंदिर के पुजारियों ने एक आहुति इस महामारी के लिए भी दी जिससे इस बीमारी से छुटकारा मिल सके और आम जनमानस अपनी चली आ रही पहले जैसी जिंदगी फिर से निकाल सके परमपूजनीय छोटे महाराज स्वर्गीय श्री उमा शंकर शर्मा जी के तत्वाधान में चली आ रही इस परम्परा को उनके पुत्र एवम मंदिर के कार्यकर्ता एवम पुजारियों ने भली भांति की और और गांव से आए श्रद्धालुओं ने बालाजी धाम पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद लिया और जय बाबा के जयकारे लगाए एवम पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा बिना मास्क बालो के कड़े निर्देश दिए एवम मंदिर समिति ने मास्क वितरित किए जो बिना मास्क के दिखाई दिए
और मंदिर व्यवस्था में छोटे महाराज के पुत्र श्री अनूप शर्मा बंगरा प्रधान संदीप दीक्षित मक्क्खु तिवारी रवि सरकार राजेश ब्यास संजय शर्मा रिंकू पचौरी आदि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know