चेकिग होते देख उतारी कटिया, आठ पर कार्रवाई
चेकिग होते देख उतारी कटिया, आठ पर कार्रवाई
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस
अजीतमल : रविवार को विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में चेकिग की गई। इस दौरान अवैध रूप से कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे लोगों ने आनन-फानन में कटिया उतार ली। चेकिग के दौरान आठ लोग विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए हैं।विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत जनपद के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने एसडीओ विनोद कुमार शुक्ला, शेर सिंह, राकेश वर्मा व जेई राजवीर सिंह, राजेश कुमार की टीम के साथ बाबरपुर कस्बे के कई मोहल्लों में सघन चेकिग अभियान चलाया। चेकिग अभियान चलते देख कई लोगों ने पड़ी हुई अवैध केबिलों को उतार लिया। परिसरों को चेक करते वक्त टीम द्वारा लोगों से बकाया जमा करने की भी अपील की गई। एसडीओ विनोद शुक्ला ने बताया कि बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला नवीन नगर में करीब 80 परिसरों को चेक किया गया। विद्युत बिलों के बकायेदारों से एक लाख रुपये की वसूली की गई। आठ लोगों को चोरी से विद्युत उपभोग करते पाए जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know