जनसेवा की प्रतिमूर्ति मालती सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रदांजलि दी गई
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 रिपोर्ट अजितप्रतापसिंह लालू
डेरापुर कानपुर देहात:मदर टेरेसा से प्रभावित होकर पूरे जीवन गरीब मजलुमो की सेवा करने वाली दूसरी मदर टेरेसा का रूप मानी जाने वाली मालती सिंह
की छठवीं पुण्यतिथि में ग्रामीणों ने श्रदांजलि दी कमालपुर के गांव कपड़ा व्यवसायी स्वगीय प्रह्लाद सिंह भदौरिया बजाज की पत्नी व पत्रकार लालू भदैरिया की दादी मालती सिंह छठवीं पुण्यतिथि आयोजित हुई जिसमें पूर्व प्रधान चन्द्रपाल सिंह भदौरिया, उषारानी ,राहुल भदौरिया, अजयप्रताप सिंह सरिता सिह ,अथर्व, अभिजीत सिंह,अशोक सिंह गौर,शिवप्रताप सिंह गौर,अनिल राजावत,संजय भदौरिया लाला भदौरिया,नीतू,मोनी सिंह चौहान ,नेहा श्रीवास्तव,पुत्तन तिवारी ,उमेन्द्र सिंह मुंन्ना, सतेंद्र सिंह गौर शिवम तिवारी,शिवम शर्मा की उपस्थिति श्रद्दांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई। रुरा स्थित कार्यलय व कमालपुर में आयोजित इस कार्यक्रम को बड़ी सादगी से मनाया गया। उक्त लोगो ने मालती देवी चित्र पर फूल मालाएं भेंट कर उन्हें नमन किया
की छठवीं पुण्यतिथि में ग्रामीणों ने श्रदांजलि दी कमालपुर के गांव कपड़ा व्यवसायी स्वगीय प्रह्लाद सिंह भदौरिया बजाज की पत्नी व पत्रकार लालू भदैरिया की दादी मालती सिंह छठवीं पुण्यतिथि आयोजित हुई जिसमें पूर्व प्रधान चन्द्रपाल सिंह भदौरिया, उषारानी ,राहुल भदौरिया, अजयप्रताप सिंह सरिता सिह ,अथर्व, अभिजीत सिंह,अशोक सिंह गौर,शिवप्रताप सिंह गौर,अनिल राजावत,संजय भदौरिया लाला भदौरिया,नीतू,मोनी सिंह चौहान ,नेहा श्रीवास्तव,पुत्तन तिवारी ,उमेन्द्र सिंह मुंन्ना, सतेंद्र सिंह गौर शिवम तिवारी,शिवम शर्मा की उपस्थिति श्रद्दांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई। रुरा स्थित कार्यलय व कमालपुर में आयोजित इस कार्यक्रम को बड़ी सादगी से मनाया गया। उक्त लोगो ने मालती देवी चित्र पर फूल मालाएं भेंट कर उन्हें नमन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know