हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर हर वर्ग गुस्से में ,महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च
उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन नवनीत गुप्ता
औरैया/दिबियापुर/बिधूना:हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर हर वर्ग गुस्से में है। बुधवार को लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। महिलाओं ने शाम को शहर के सुभाष चौराहे से कैंडल मार्च निकाला। वहीं, पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने कलक्ट्रेट पर धरना किया। उधर, दिबियापुर व बिधूना में भी आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।समाजसेवी संस्था एक विचित्र पहल सेवा समिति की महिला शाखा के बैनरतले सुभाष चौराहे से शाम चार बजे महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए हाथरस की बेटी के साथ हुई घटना के विरोध में नारेबाजी कर फांसी की सजा की मांग की। महिला शाखा तुलसी की प्रभारी मीरा गुप्ता ने कहा कि निर्भया कांड की याद ताजा कराने वाली इस घटना ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। यह घिनौना कृत्य करने वाले चारों आरोपियों को चौराहे पर फांसी पर लटकाया जाए। संगठन की सक्रिय सदस्य लक्ष्मी विश्नोई ने महिलाओं व बालिकाओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार पर कड़ा कानून बनाकर केंद्र व प्रदेश सरकार से लगाम लगाने की अपील की है। प्रदर्शन में 50 से ज्यादा महिलाएं शामिल रहीं।उधर, अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के बैनर तले कलक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।जागृति मोर्चा की जिलाध्यक्ष राजकुमारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। धरना के बाद जागृति मोर्चा की जिलाध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग के संयोजक मुकेश निषाद ने कलक्ट्रेट कार्यालय में अतिरिक्त एसडीएम विजेता को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को 50 लाख की वित्तीय सहायता व गांव से निकालकर शहर में आवास आवंटित किए जाने की मांग की गई। इस दौरान हरी श्याम प्रजापति, अमन प्रजापति, योगेंद्र पाल, हरनारायण सिंह, शशांक मोहन कुशवाहा, जगराम सिंह कुशवाहा, उमेश चंद्र कुशवाहा, विवेक सिंह कुशवाहा, नीरज कुमार बमुरीपुर, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कीदिबियापुर स्थित आंबेडकर पार्क से स्टेशन रोड होते हुए फफूंद चौराहा तक महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला गया। युवतियां एवं महिलाओं ने एक स्वर में पीड़िता को न्याय दिलाए जाने की मांग की। युवती के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग के नारे भी लगाए गए। बिधूना में बाल्मीकि समाज सेवा समिति की ओर से समाजवादी पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौराहे पर एकत्र होकर कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को फांसी की सजा मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know