स्कूटी से टक्कर का विरोध करने पर युवक को गोली मारी, गंभीर
स्कूटी से टक्कर का विरोध करने पर युवक को गोली मारी, गंभीर
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया : शहर के सदर बाजार में साइकिल से जा रहे युवक को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। जब युवक ने विरोध किया, तो दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच स्कूटी सवार युवक ने घर जाकर तमंचा उठा लाया और गोली युवक के पेट में मार दी।
शहर के गोविद नगर निवासी विशाल सिंह पुत्र गोविद चौहान सदर मार्केट स्थित एक दुकान पर काम करता है। शनिवार दोपहर वह साइकिल के दुकान मालिक के घर जा रहा था। दुकान से कुछ दूर पहुंचते ही स्कूटी सवार निरंजन वर्मा की स्कूटी से टक्कर हो गई। विशाल ने जब विरोध किया, तो निरंजन गाली-गलौज करने लगा और जमकर मारपीट हुई। इसके बाद आरोपित अपने घर गया और तमंचा लेकर आया तो गोली विशाल के पेट में मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों ने दुकान के शटर गिरा दिए। देखते ही देखते मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव व कोतवाल संजय पांडेय ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया। चौकी इंचार्ज शैलेश पांडेय ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा कुछ और संदिग्ध व्यक्तियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीओ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि मामूली कहासुनी में घटना हुई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बाजार में हालात सामान्य हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know