ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए यूपी नेडा विभाग इटावा जिला प्रशासन औरैया से कार्यवाही की मांग की
वाह रे सिस्टम बिना परमीशन प्रधान ने चलवा दी शौचालय पर जे० सी०बी०
उत्तर प्रदेश न्यूज21/आल इंडिया प्रेस एसोशिएशन
सहार:विकासखण्ड सहार की ग्राम पंचायत पुर्वा
खुतेमदारी मे सार्वजनिक शौचालय तोड़ने के विरोध मे स्वर मुखर होने लगा है। ग्राम प्रधान श्री मती विमला देवी व सचिव संतोष तिवारी द्वारा बिना अनुमति लिए शौचालय पर जे०सी०बी० चलाकर ध्वस्त करने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए यूपी नेडा विभाग इटावा जिला प्रशासन औरैया से कार्यवाही की मांग की है।
सहार निवासी नितिन पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2002 मे यूपी नेडा विभाग द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहार की भूमि पर सुलभ शौचालय बनवाया गया था जो कि जिला देवरिया निवासी रमाकान्त यादव ठेकेदार के द्वारा बनवाया गया था जिसकी अवधि तीस वर्ष थी । चूंकि ठेकेदार देवरिया के निवासी थे जिनको यहाँ आने जाने मे काफी दिक्कत होती थी इसलिए शौचालय की देखभाल के लिए पुर्वा दानशाह निवासी इन्दपाल यादव को नियुक्त कर दिया था। 18 वर्षो से यहीं शौचालय की देखभाल करते थे। पुर्वा खुतेमदारी की प्रधान श्री मती विमला देवी व सचिव संतोष तिवारी ने गलत तरीके से बिना यूपी नेडा विभाग, एवं जिला प्रशासन औरैया से अनुमति लिए बगैर शौचालय को जे० सी० बी ० द्वारा तोड़ दिया। जबकि शौचालय तोड़ने का प्रधान व सचिव का कोई हक नही है जब तक किसी उच्च अधिकारी का आदेश न हो। प्रधान व सचिव ने बिना परमीशन के शौचालय तुड़वा दिया और मलवा भी गायब कर दिया जोकि गलत है। शौचालय तोड़े जाने से महिलाओं को काफी समस्या हो रही है चूंकि शौचालय वर्तमान मे क्रिया शील था उसमे सहार व पुर्वा दानशाह के क ई लोग जिनमे पुरुष,बच्चे व महिलाएं शामिल है शौच के लिए जाते थे। अब उन लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध मे नितिन पाण्डेय, इन्दपाल यादव,वीरु,आरिफ मंसूरी,शहीद अहमद,राम आसरे,गौरव,राजेन्द बहादुर प्रजापति,अयूब खान,जलालुद्दीन, धर्मवीर,हाशिम अली आदि लोगो ने यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी औरैया,बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया को शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know