अजय राजपूत ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
दिबियापुर (औरैया)। नगर की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल को ज्ञापन सौंपा। बंदरों और अन्ना पशुओं से निजात दिलाने की मांग की।ज्ञापन में मांग की कि नगर में बंदरों के आतंक व आवारा जानवरों के सड़क पर घूमने से राहगीरों को परेशानी होती है। रेल फ्लाईओवर पर समुचित प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। यहां प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। नगर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि नगर में बढ़ रहे अपराध व अराजक तत्वों से नगरवासियों को निजात मिल सके। जर्जर हो चुकी भगवतीगंज स्टेशन रोड की सड़क बनवाने, प्रमुख बाजारों में शौचालयों व पीने के पानी की व्यवस्था कराने, नगर में सुबह के साथ शाम को भी सफाई व्यवस्था कराने, नगर में बनाए गए वेंडर जोन को सक्रिय कराने की मांग की। बताया कि पार्किंग की जगह उपलब्ध न होने के कारण प्रमुख बाजारों में जाम की समस्या रहती है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराई जाए। रेल फ्लाई ओवर पर चढ़ने उतरने के लिए सीढ़ियों की व्यवस्था व सहायल तिराहे, गुंजन चौराहा, बहेरे वाली पुलिया पर हाईमास्ट लाइटें लगवाए जाने की मांग की। अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री राजेश कुमार सोनी, नवीन गणेश पोरवाल, राजेश कुमार पोरवाल, संजीव कुमार गुप्ता, अमित पोरवाल, अजय पोरवाल, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know