आगरा : अस्पताल को डिलीवरी की फीस नहीं दे पाया बेबस पिता, डॉक्टर ने लगा दी नवजात की बोली।
उत्तर प्रदेश न्यूज 21
आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद गरीब दंपती 35 हजार रुपये शुल्क जमा नहीं कर सका तो उसके नवजात बच्चे का सौदा कर दिया।आरोप है कि चिकित्सक ने जबरन उससे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और बच्चा ले लिया।उधर महिला गिड़गिड़ाती रह गई, पति भी कुछ न कर सका क्योंकि वो बेबस था।पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की फीस न दे पाने पर चिकित्सक ने कहा कि रुपये नहीं हैं तो बच्चा देना पड़ेगा।
डॉक्टर बोला- 'बच्चा' तो देना पड़ेगा
आरोप है कि अस्पताल की फीस न दे पाने पर चिकित्सक ने कहा कि रुपये नहीं हैं तो बच्चा देना पड़ेगा।इसके बाद दंपती से जबरन एक कागज पर अंगूठा लगवा लिया और नवजात लेकर 65 हजार रुपये देकर भगा दिया।मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त अस्पताल पर छापा मारा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि अनियमिताएं मिलने पर अस्पताल को सील किया गया है।नवजात बच्चे को बेचने जाने की सूचना मिली है।इसकी जांच पुलिस करेगी।मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know