कुठौंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
!! सक्रियता दिखाते हुए कुठौंद पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार!!
रिपोर्ट महेन्द्र सिंह जालौन
कुठौन्द जालौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पारेन निवासी गिरफ्तार अभियुक्त मोहन पाल पुत्र राज नारायण उम्र करीब 24 वर्ष को आज मिहोना मोड़ कस्बा थाना कुठौन्द पर घूम रहा था
मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एसआई सत्येंद्र कुमार द्विवेदी तथा कांस्टेबल प्रवीण कुमार आनन फानन मिहोना रोड पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया जिस पर पहले से मुकदमा दर्ज है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर तथा जामा तलाशी लेकर जिसमें ₹200 नगद मिले इस अपराध के दोषी मोहन पाल पुत्र राज नारायण निवासी गण पारेन थाना कुठौन्द को पकड़कर थाने लाए और चलानी रिपोर्ट भर के जेल भेज दिया गया!
मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एसआई सत्येंद्र कुमार द्विवेदी तथा कांस्टेबल प्रवीण कुमार आनन फानन मिहोना रोड पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया जिस पर पहले से मुकदमा दर्ज है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर तथा जामा तलाशी लेकर जिसमें ₹200 नगद मिले इस अपराध के दोषी मोहन पाल पुत्र राज नारायण निवासी गण पारेन थाना कुठौन्द को पकड़कर थाने लाए और चलानी रिपोर्ट भर के जेल भेज दिया गया!
*ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी *
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know