दबिश में गए चौकी इंचार्ज, चोर उड़ा ले गए सीज ट्रक
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया:देवकली चौकी के पास खड़े सीज ट्रक को एक सप्ताह पहले चोर उड़ा ले गए। घटना के समय दबिश में प्रदेश से बाहर गए चौकी इंचार्ज ने वापस लौटने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, पुलिस की सुरक्षा में खड़े ट्रक के गायब हो जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।कोतवाली की देवकली चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र कुमार ने मंगलवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में अज्ञात चोरों द्वारा पुलिस सुरक्षा में खड़े सीज ट्रक के पार करने पर बताया कि 22 सितंबर को एआरटीओ की टीम ने एक ट्रक को सीज किया था। ट्रक को देवकली चौकी से लगभग सौ मीटर दूर खड़ा कर दिया था। बताया कि उसी दिन वह एक लड़की की बरामदगी को गुजरात गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने ट्रक को मौके से गायब पाया। इस पर उन्होंने उसका सभी जगह खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिस पर उन्होंने संबंधित ट्रक के अज्ञात चालक व मालिक के खिलाफ सीज ट्रक चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। उधर चौकी के पास से ट्रक चोरी होने की जानकारी पर लोगों में पुलिस सक्रियता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know