नवनीत पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशिएशन
दिबियापुर (औरैया)। मंगलवार की देर रात भाजपा नेता के भतीजे की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। बुधवार रात लगभग साढ़े 8 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचे परिजनों ने शव की फोटो आदि देखकर शिनाख्त की।भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा ने बताया कि मेरा भाई फफूंद रोड निवासी छेदीलाल दुबे का लगभग 34 वर्षीय पुत्र अश्वनी दुबे मंगलवार शाम पूजा करने के बाद घर से निकल आया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण पहले भी इसी तरह से घर से बिना बताए घर से चला जाता था। दूसरे दिन भी जब अश्वनी वापस नहीं लौटा तो बुधवार देर शाम परेशान परिजन दिबियापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे।वहां थाना पुलिस ने मालगाड़ी से अज्ञात युवक के कटने की जानकारी दी। तब वह लोग रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी फफूंद पहुंचे। जीआरपी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि पिता छेदीलाल एवं परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know