*आखिर तहसील रसूलाबाद में किसके आशीर्वाद से अडडी लगा मिट्टी खनन माफियाओं का फलफूल रहा गोरख धंधा*
*आखिर तहसील रसूलाबाद में किसके आशीर्वाद से अडडी लगा मिट्टी खनन माफियाओं का फलफूल रहा गोरख धंधा*
राज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन जनपद कानपुर देहात
कानपुर देहात:तहसील रसूलाबाद में काफी अर्शे से खनन का नया तरीका निकाल कर राजस्व की क्षति करते हुए क्षेत्रों में चुपचाप तरीके से पहले JCV मशीन से गढ्ढा खोद कर फिर उसी गढ्ढे के ऊपर लोहे का बनवाया हुआ जाल रख करके इसके बाद दूसरे अन्य करहा बंधे हुए ट्रेक्टरों से मिट्टी समेट कर खोदे गए गढ्ढे में ट्रैक्टर ट्राली लगा अपना चोरी चुपके अवैध रूप से धड़ल्ले से मिट्टी खनन कर सरकार को लाखों रुपये के राजस्व को क्षति करते रहते हैं और तहसील अधिकारियों को जानकारी हो जाने के बाद भी कभी कभी अनजान बने रहते हैं
जब कि खनन के लिए अभी नए नियम जो आये हैं उसमें ऐसा कुछ भी नहीं अगर किसान को मिट्टी डलवानी है तो चाहे ट्रैक्टर हो या फिर कोई अन्य साधन लेकिन अब नई नियमावली में खनन करने वाला हो या फिर करवाने वाला अब दोनों ही लीगों को परमीशन लेना पड़ेगा नहीं तो दोनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उक्त बात SDM अंजू वर्मा ने कही अब देखना यह होगा कि क्या चोरी चुपके अड्डे लगा जो खनन किया करते हैं क्या ऐसे लोगों पर तहसील अधिकारी कार्यवाही कर पाएंगे यह तो देखने की बात होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know