"स्ट्रीट क्लास" के जरिए गांव गांव जाकर गुरु जी दे रहे शिक्षा
भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा की बच्चों को पढ़ाने की अनूठी पहल
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया:स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करने के तरीके सहित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देने के लिए "स्ट्रीट क्लास" नाम से एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है।
सहार क्षेत्र के समीप गांव रामनगर में आयोजित अपने "स्ट्रीट क्लास" कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने उपस्थित लोगों के हाथ सैनिटाइज कराए । सभी को मास्क दिए और फिर कोरोना बचाव की जानकारी दी ।
तत्पश्चात विज्ञान के प्रयोगों पर आधारित एक घण्टे का "साइंस शो" किया । जिसमेंं उन्होंने स्ट्रा से जूस पीना, एयर टाइट बोतल में कीप से पानी भरना, साइफन से बाल्टी में भरे पानी को बाहर निकालना, जादुई बोतल का कारनामा, एक के बजाय दो डिब्बों को उठाने में हल्का लगना, ऊर्ध्वाधर घूमती बाल्टी से पानी का बाहर न गिरना, गुब्बारे का फूलना आदि सहित बल, दाब, घर्षण, आवृत्ति, रेखीय गति, घूर्णन गति, परावर्तन आदि से जुड़े छोटे - छोटे प्रयोग करके दिखाए और उनके पीछे की साइंस बताई । फिर उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित "वर्चुअल स्कूल" एवं उसकी समय सारणी की जानकारी दी । इसी के साथ उन्होंने नवोदय, इंस्पायर अवार्ड, विद्यार्थी विज्ञान मंथन, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योजना, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना जैसी अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों को जागरूक किया ।
इसी के साथ शैक्षिक व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए विद्यालय में उनके द्वारा स्थापित "शिव-गंगा बुक बैंक" से नि:शुल्क पुस्तकों को प्राप्त करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया । साथ ही उपस्थित लोगों से उनके घर में रखी अप्रयुक्त/परित्यक्त पुस्तकों को इस बुक बैंक में दान करने के लिए भी अनुरोध किया । जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले निर्धन बच्चों को पुस्तकें आसानी से उपलब्ध हो सकें ।
अब तक वे क्षेत्र के गांव भूलाहार, बंसई, पुर्वा खुते, नेवादा धांदू, पुर्वा तरा, पण्डपुर के बाद गांव रामनगर में उनकी सातवीं "स्ट्रीट क्लास" सम्पन्न हुई ।रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि जब हमने बच्चों से टेलीविजन पर प्रसारित " वर्चुअल स्कूल" कार्यक्रम को देखने की जानकारी प्राप्त की तो अधिकांश बच्चों ने अनभिज्ञता जाहिर की । इस पर उनके मन में आया कि क्यों ना गांव-गांव जाकर बच्चों को न केवल पढ़ाई की जानकारी दी जाए बल्कि उन्हें अन्य शैक्षिक व लाभकारी छात्रवृत्ति योजनाओं से भी परिचित कराया जाए । इस पर उन्होंने विज्ञान प्रयोगों के विशेषज्ञ एवं जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक मनीष कुमार के माध्यम से आईआईटी कानपुर के पूर्व प्रोफेसर एस सी वर्मा के सानिध्य में प्राप्त किए अपने ज्ञान से विज्ञान प्रयोगों पर आधारित "साइंस शो" के माध्यम से एक घंटे के "स्ट्रीट क्लास" कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know