नॉस्ट्रम हॉस्पिटल विनोद गौतम और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कौशल बाल्मीकि मनीषा बहन के लिए इंसान मांगते
नॉस्ट्रम हॉस्पिटल विनोद गौतम और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कौशल बाल्मीकि मनीषा बहन के लिए इंसान मांगते
उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
कानपुर:कैंडल मार्च कानपुर गजनी अंबेडकर नगर मैं लोगों ने प्रदर्शन प्रसारित किया और नारे लगाए अपराधियों को फांसी दो । विगत रात के अंधेरे में करीब 2:30 बजे परिवार वालो को बिना बताए ही हाथरस गैंगरेप पीड़िता बहन मनीषा का हाथरस पुलिस ने किया अंतिम संस्कार।कल रात 2:30 बजे परिवार वालो को बिना बताए पुलिस दुआरा अंतिम संस्कार करने का मतलब है चारो बहसि दरिंदो ने मनीषा बहन के शरीर पर नाजुक जगह अत्यधिक घाव दिए होंगे जिसके चलते पुलिस ने भीड़ के डर से घबराकर ऐसा किया होगा?
14 सितम्बर की है ये जघन्य घटना परन्तु घटना, के 5 दिन बाद आरोपियों की क्यो हुई गिरफ्तारी?8 दिन बाद गैंग रेप में क्यो की गई रिपोर्ट दर्ज? हाथरस पुलिस क्यो मेडिकल रिपोर्ट आने तक का करती रही गैंगरेप चार्ज करने का इंतजार?क्यो नही अच्छा मेडिकल ट्रीटमेंट बहन मनीषा को दिया गया?पोस्टमार्टम के वक्त परिवार वालो को क्यो जबरन एक कमरे में बंद कर दिया, उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट क्यो नहीं दी गई। बड़े दुख की बात है एक अभागन मां व बाप अपनी गोद खिलाई बेटी का चेहरा तक भी आखिरी बार नही देख सके। जो अत्याचार बहन मनीषा के साथ किया गया, वह भयानक है। लेकिन उसकी मौत के बाद कल रात जो हुआ,वह बेहद अमानवीय है अर्णव गोस्वामी व अमीश देवगन जैसे पत्रकारों के मुह पर भी इस घटना को लेकर बिल्कुल ताला पड़ा हुआ हैउत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी पर हमें पूर्ण भरोसा है वो कानपुर के विकाश दुबे की तरह ही बिना कोर्ट कचेरी के झंझट में पड़े इन चारों गैंगरेप के दोषियों को भी जल्द सही जगह पहुँचवा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know