एक ऐसी कहानी जो कुछ करने की चाहत!
Uttar Pradesh news(Auraiya)
वैसे तो आप लोंगो ने बहुत सी कहानियों को अपने घर के बूढ़े बुजुर्गों आपस पास के पड़ोसियों से भी सुना होगा लेकिन आज हम आप सब लोंगो को एक ऐसी कहानी से रूबरू करवाएंगे जो दिल में कुछ कर गुजरने की सोच कर एक एक कदम बढ़ाना शुरू किया ये कहानी है एक ऐसे शक्स की जिसका नाम विशाल राजपूत राणा जो कि ग्राम नरसेना कमालपुर है लेकिन इनका जन्म अवतरण बल्लभगढ़ के हरियाणा में हुआ था आपको बताते चले कि इनका जन्म 1998 ईशवी में हुआ लगभग आज के समयानुसार इनकी उम्र 22 वर्ष की है इनकी शिक्षा दीक्षा हरियाणा के बल्लभगढ़ में ही हुई इनकी घर की कुछ परिस्थिति के ठीक ना होने की वजह से विशाल राणा ने कक्षा आठवीं तक ही अपनी शिक्षा को प्राप्त किया उसके बाद घर के कुछ हालात ऐसे बने की अच्छी खाशी जिंदगी का पहिया रेल की पटरी उतर गया क्यों कि पिता जी की छत्र छाया का हाथ इनके सर से ऊपर उठ गया जिसके कारण इनकी आर्थिक स्तथि ख़राब हो गई खैर माता जी ने जैसे तैसे नौकरी करके अपने घर की रेल की पटरी से उतरी ट्रेन को फिर से लाई अब हम बात करते है उस शक्स की जिसके दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा विशाल राणा इन्होंने आठवीं तक पढ़ाई के बाद खोए खोए से रहने लगे इनके दोस्तों ने इनको जब देखा तो काफी सवाल जबाब किए हालाँकि आपको बताते चले राणा के अंदर एक गुण जो था वो राजपूत समाज के लिए कुछ अलग करने का था ये बचपन से अपनी हरियाणवी भाषा में गानों को गुनगुनाया करते थे एक बार जब ये गुमशुम होकर अकेले बैठे थे तभी इनके साथियों ने आकर के इनसे कुछ गुनगुनाने को बोला और उसको चुपके से मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया उसके बाद उस आवाज को सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर डाल दिया जिससे कि जैसे जैसे इनके उस गाने की गुगुनगुहट युवाओं के कानों में पहुँची इनको ढ़ेर सारा प्यार मिलना शुरू हो गया लोंगो ने इनकी बहुत प्रशंसा भी की उसके बाद राणा जी की माता ने भी अपने बच्चें की कला को देखकर उन्हें लगा कि कुछ कर सकता है तो उन्होंने पूरा सहयोग देना शुरू कर दिया एक तरफ माँ का प्यार दूसरी तरफ दोस्तों का साथ हो तो कोई कमी महसूस नही होती इसके बाद विशाल राणा ने यूट्यूब पर अपना एक चैनल VR music के नाम से शुरू किया जिसमें अभी तक उन्होंने दो एल्बम डाली हुई है अगली तीसरी की तैयारी चल रही बहुत जल्दी ही तीसरी एलबम आने बाली है तो आपने देखा कोई
भी काम दुनिया मे मुश्किल नही है इसलिए आपको कभी हार नही माननी चाहिए कोई काम मन मे ठाना तो उसको पूरा करने का जज्बा होना चाहिए इसलिए आप लोग यूट्यूब चैनल को सुसक्रिब करें और शेयर करें।
भी काम दुनिया मे मुश्किल नही है इसलिए आपको कभी हार नही माननी चाहिए कोई काम मन मे ठाना तो उसको पूरा करने का जज्बा होना चाहिए इसलिए आप लोग यूट्यूब चैनल को सुसक्रिब करें और शेयर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know