दिवंगत हुए नगर के कैलाश बाग निवासी अभिकर्ता मनोज दुबे के घर जाकर पीड़ित परिवार से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की।
*दिबियापुर व्यापारी नेताओ ने जताया शोक*
दिबियापुर (औरैया):प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने विगत दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में दिवंगत हुए नगर के कैलाश बाग निवासी अभिकर्ता मनोज दुबे के घर जाकर पीड़ित परिवार से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की, उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि मामले की गम्भीरता से जाँच कर गुत्थी को अतिशीघ्र सुलझाकर जनमानस में व्याप्त भय व रोष के वातावरण को समाप्त करें ।
मंगलवार को प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला मृतक अभिकर्ता मनोज दुबे के आवास पर पहुंचे व उनके बड़े भाई के के दुबे से वार्ता कर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर उन्हें आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही पीड़ित परिवार की मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से भेंट करा कर परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करेंगे कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय पुलिस के ढुलमुल रवैया की जमकर आलोचना की।उन्होंने कहा कि प्रशासन व्यापारियों की सुरक्षा करने में अक्षम साबित हो रहा है प्रदेश में व्यापारियों के साथ अत्याचार, लूट, हत्या आदि मामले सामने आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगा पाने के बजाय उल्टे व्यापारियों को ही जांच के नाम पर परेशान करने में जुटा रहता है । इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष नीरज पोरवाल, दिबियापुर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज, नगर महामंत्री राजेश सोनी राजा भैया, जिला उपाध्यक्ष विनोद पोरवाल, जिला सचिव राजेश पोरवाल, कानपुर नगर जिलाध्यक्ष जेपी यादव, विनीत मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, अरविंद त्रिपाठी पामेला, सुनील यादव, संजीव गुप्ता, गजेंद्र सिंह पाल, नवीन गणेश पोरवाल, अमित पोरवाल व मीडिया प्रभारी कुलदीप पोरवाल आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know