यूपी बोर्ड 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए शुरू करेगा करियर काउंसलिंग, ये है टोल फ्री नंबर
यूपी बोर्ड 2020-21 शैक्षिक सत्र से कक्षा 9वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को करियर काउंसलिंग की शुरुआत करेगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिए गए हैं।
हफ्ते में 5 दिन किया जाएगा मार्गदर्शन: टोल फ्री नंबर जारी करते हुए सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि कक्षा 09 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी छात्र-छात्राएं अपने करियर संबंधी जानकारी के लिए इन दोनों टोल फ्री नंबर पर बुधवार से सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 01:00 बजे तक और फिर दोपहर बाद 02:00 बजे से लेकर शाम 04:00 बजे तक फोन कर सकते हैं।इन दोनों टोल फ्री नंबरों पर हर हफ्ते सोमवार से लेकर शुक्रवार तक यानी कि कुल पांच दिन छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया जाएगा
सचिव ने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए कुल 12 शोध सहायकों की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाई गई है।ये शोध सहायक कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के करियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।सचिव के मुताबिक इस कार्य के लिए मनोविज्ञानशाला के मनोवैज्ञानिकों की भी मदद ली जाएगी।
ये रहे टोल फ्री नंबर:
1800-180-5310 और 1800-180-5312.
इन टोल फ्री नंबरों के जरिए 9वीं से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड के विषयों के बारे में और उन विषयों से रिलेटेड करियर के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
नोडल अधिकारी हर हफ्ते देंगे सचिव को रिपोर्ट: यूपी बोर्ड के काउंसलिंग संबंधी कार्य के पर्यवेक्षण और अनुशीलन के लिए अपर सचिव पाठ्य पुटक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो हर हफ्ते अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट बोर्ड सचिव को देंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know