औरैया में लगातार बढ़ रहा प्रसार, मंगलवार को जिले में कुल 48 मरीज मिले ,66 ठीक हुए।
औरैया में लगातार बढ़ रहा है मरीजों का प्रसार, मंगलवार को जिले में कुल 48 मरीज मिले ,66 ठीक हुए
उत्तर प्रदेश न्यूज 21
औरैया: जिले में आज मंगलवार को एक पत्रकार समेत 48 और कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1202 हो गई है।मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक 26 मरीज जिले के औद्योगिक नगरी दिबियापुर में मिले हैं।
औरैया शहर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 66 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 63 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक 989 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है और 203 मरीज एक्टिव हैं।
जिले में कोरोना मीटर
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 29488
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 26896
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1822
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1202
अब तक ठीक हुये मरीज – 989
मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 48
मंगलवार को ठीक हुये मरीज – 66
मंगलवार को लिये गये सैम्पल – 862
एक्टिव केसो की संख्या – 203
मृत्यु केस – 10
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know