दिबियापुर पुलिस ने जुआ पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार, कुछ फरार,दिबियापुर थाने के पास भटपुरा की घटना
दिबियापुर पुलिस ने जुआ पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार, कुछ फरार,दिबियापुर थाने के पास भटपुरा की घटना
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
दिबियापुर:पुलिस ने रविवार शाम करीब 5.30 बजे दिबियापुर थाने के पास भटपुरा में छापा मारकर करीब पांच हज़ार रुपये का जुआ पकड़ा। 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। हालांकि उनकी पहचान कर ली गई है। आरोपियों के पास से लगभग 5000 रुपये बरामद किये गये है। यह कार्यवाई क्राइम स्पेक्टर सुनील वर्मा के निर्देश में पुलिस ने संयुक्त रूप से की है।
दिबियापुर की चीता पुलिस तेजतर्राक रूपेश सोलंकी,संदीप चहार ने अब्दुल वहीद उर्फ लकी उर्फ लईक कांशीराम कॉलोनी, ज्ञान सिंह पुत्र रामशंकर अवावर, अमित कुमार उर्फ रामू पुत्र नरेंद्र नारायण को जुआ फड़ पर दाव लगाते गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ मौके से भाग निकले। पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know