बाबरी विध्वंस मामले में माननीय बाबू कल्याण सिंह डॉक्टर स्वामी साक्षी जी महाराज सांसद उन्नाव उमा भारती समेत 32 राम भक्त कोर्ट से बरी
बाबरी विध्वंस मामले में माननीय बाबू कल्याण सिंह डॉक्टर स्वामी साक्षी जी महाराज सांसद उन्नाव उमा भारती समेत 32 राम भक्त कोर्ट से बरी
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
दिबियापुर:आज दिनांक 30 सितंबर 2020 को बाबरी विध्वंस मामले में माननीय बाबू कल्याण सिंह जी एवं डॉक्टर स्वामी साक्षी जी महाराज सांसद उन्नाव तथा उमा भारती एवं सभी 32 श्री राम भक्तों को कोर्ट से बरी किए जाने की खुशी में बेला रोड दिबियापुर में मिठाई वितरित का कार्यक्रम किया गया वही वीरांगना अवंती बाई फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा 21 किलो लड्डू वितरण को लोगो मे बाटे गए।वही बेला रोड निवासी छोटे कपड़ा वाले की दुकान पर उपस्थित लोग छोटे राजपूत,माधव सिंह राजपूत, परशुराम राजपूत, नरेश बाथम, हीरो राजपूत, रामू राजपूत, प्रेम शंकर राजपूत( फाउंडेशन अध्यक्ष) एवं रमाकांत राजपूत, शरद राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know