सहार में औरैया- कन्नौज मुख्य मार्ग पर जल भराव से हादसे में जा चुकी है एक बच्चे की जान- प्रशासन नही ले रहा सुध
सहार (औरैया)- सहार में बिधूना तिराहे की सबसे ज्वलन्त समस्या की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।यह समस्या है मेन रोड पर समुचित जलनिकास ना होने के कारण जलभराव से उत्पन्न हादसों की तरफ
जिसमे अबतक कई मोटरसाइकिल सवार गिरकर अपने आपको चुटहिल कर चुके हैं। साथ ही साथ यहाँ पर बीते कुछ महीने पहले बड़ी घटना भी हो चुकी है जिसमे 1 बच्चे की मौत हो चुकी है शायद प्रशासन इससे भी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है पर पता नही सम्बंधित विभाग किस इंतजार में है।
चूंकि इस रोड के दोनों तरफ बनी हुई नालियां दबंगो की दबंगई का शिकार है।
जिनके पास जलनिकास का साधन है,उन्होंने नाली को बंद करके पाट दिया है।सम्मानित अधिकारियों से पिछले तीन साल से कहकर मुहल्ले वासी हार चुके हैं लेकिन नाली सफाई के नाम पर खानापूर्ति करके सबकुछ सामान्य दिखा दिया जाता है।ऐसे ही चलता रहा तो जलभराव से उतपन्न दलदल से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।क्योंकि औरैया से कन्नौज के लिए यह एक मात्र हाइवे है जो कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे को मिलाता है
विकास सिंह कुशवाहा पत्रकार
सम्पर्क सूत्र- 9759153285
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know