प्रशासन की सक्रियता से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ ईद-उल-अज़हा का त्यौहार
*प्रशासन की सक्रियता से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ ईद-उल-अज़हा का त्यौहार*
■ *लॉक डाउन के नियमों के अनुसार अदा की गई नमाज*
■ *जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मयफोर्स व ड्रोन कैमरे के साथ रहे जनपद भ्रमण पर*
घनश्याम सिंह
औरैया: जनपद के अंतर्गत
प्रशासन की सक्रियता से शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सम्पन्न हुआ,इस मौके पर लॉक डाउन के नियमों के अनुसार नमाज अदा की गई ।।
जिले में शांति व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति द्वारा भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च- किया गया,
इसी क्रम में ईद-उल-अज़हा त्यौहार व कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र कोतवाली औरैया, थाना दिबियापुर, थाना अजीतमल, थाना फफूंद, थाना बिधूना, थाना ऐरवाकटरा में मनाये जाने वाली बकरीद का पर्व को शकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के द्रष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ जनपद में फ्लैग मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। लोगों सें जनपद में प्रभावी लाकडाउन का पालन करने व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के दौरान जनपद औरैया के सम्बन्धित थाना प्रभारी मय पुलिस बल के उपस्थित रहे तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
थाना फफूंद पुलिस द्वारा ईद-उल-अज़हा त्यौहार वकोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अदा की जाने वाली जुमा की नमाज तथा आगामी पर्व बकरीद/रक्षाबन्धन के सुरक्षार्थ त्योहारों को शकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के द्रष्टिगत भारी पुलिस बल व ड्रोन कैमरा से9 निगरानी की गई,
ईद-उल-अज़हा त्यौहार व कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कस्बा दलेल नगर में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है जिसमें उपजिलाधिकारी , सीओ अजीतमल, थाना प्रभारी अजीतमल मय फोर्स के उपस्थित रहे, इसी प्रकार से थाना बेला में थानाध्यक्ष पप्पू सिंह मयफोर्स सघन चौकसी पर रहे, थाना अजीतमल पुलिस ने कस्बा व आसपास नगरों में तेज गश्त किया,
जनपद में बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बताया कि जनपद में कोविड-19 से बचाव के नियम पालन करने के साथ सकुशल नमाज़ सम्पन्न हुई,इस मौके पर जिले की बेहतर
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त 300 पुलिस जवान व अतिरिक्त होमगार्ड्स, पीएसी जवान तैनात किए गए,इसके साथ ही करीब 70 ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट पर निगरानी की गई जिनमें अफवाहें फ़ैलाने वाले कई एकाउंट बन्द भी किये गए, वहीं पर पुराने अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई,पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस जवानों की सक्रियता व संभ्रांतजनों का सहयोग काम आया।।
फ़ोटो: 03
1-फ्लैग मार्च के दौरान दिशानिर्देश देते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
2-ड्रोन कैमरे से निगरानी करते कर्मचारी
3-वार्ता करतीं पुलिस अधीक्षक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know