युवा एकता सेवा समिति द्वारा बेला औरैया के निवासी अरुण कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा मोर्चा औरैया चुना गया
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 आर्यन तिवारी
बेला औरैया-:युवा एकता सेवा समिति संघ मुख्य कार्यालय पो0 खेड़ा, तहसील सरधना जनपद मेरठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुनील भराला , प्रदेश अध्यक्ष पंडित अंकित खेड़ा, औरैया जिले से जिलाध्यक्ष पंडित सौरभ पांडेय व उप जिलाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में जिला औरैया के कस्बे बेला से अरुण कुमार को युवा एकता सेवा समिति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा मोर्चा के पद से सुशोभित किया गया।अरुण कुमार सील,ईमानदार,और लगनशील होने की वजह से युवा एकता सेवा समिति ने इस पद पर नियुक्त किया! संघ को अरुण कुमार से लगातार यह आशा रहेगी की आप हमेशा संघ के प्रति जुझारू,लगनशील,कर्मठता से कार्य करने का प्रयास करेंगे। संघ तुम्हारे किय गए कार्यों को हमेशा आगे ले जाने का काम करेगा। वहीं अरुण कुमार ने संघ के प्रति शपथ लेकर हमेशा अच्छे मन से कार्य किए जाने का आश्वाशन दिया।अरुण कुमार को सेवा समिति संघ से जिला औरैया से वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर
लोगो ने खुशी होकर बड़े जोर शोर के साथ स्वागत सम्मान किया। अरुण कुमार ने बड़े बुजुर्गो का आशिर्वाद लेकर अपने काम को संघ के प्रति मन से हर कार्य को करने का वादा किया।और जब तक में युवा एकता सेवा समिति में रहुगा तब तक हर प्रकार से गरीब,मजदूर, अनाथ लोगों की मदद करूंगा। ऐसा संघ को आश्वाशन दिया।
लोगो ने खुशी होकर बड़े जोर शोर के साथ स्वागत सम्मान किया। अरुण कुमार ने बड़े बुजुर्गो का आशिर्वाद लेकर अपने काम को संघ के प्रति मन से हर कार्य को करने का वादा किया।और जब तक में युवा एकता सेवा समिति में रहुगा तब तक हर प्रकार से गरीब,मजदूर, अनाथ लोगों की मदद करूंगा। ऐसा संघ को आश्वाशन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know