बीहड़ाचल क्षेत्र की छात्रा ने गांधी इंटर कॉलेज उरई में किया स्कूल टॉप।
जालौन से ब्यूरो चीफ सौरभ त्यागी की स्पेशल रिपोर्ट।
आपको बता दें कि जनपद जालौन के कई ऐसे इलाके हैं जो कि बहुत ही पिछड़े और बीहड़ो से घिरे है । लेकिन छात्र छात्राओं ने अपनी मेहनत से अपने गांव का नाम ही रोशन नहीं किया बल्कि सामाजिक और मानसिक बदलाव भी किए हैं ऐसा ही वाकया जगम्मनपुर गांव की आकांक्षा सिंह का है
। 14 वर्ष की आकांक्षा ने गांधी इंटर कॉलेज उरई में हाई स्कूल में 82% अंक लाकर यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे अब किसी से कम नहीं है। जब आकांक्षा सिंह से *पत्रकार सौरभ त्यागी* ने बातचीत की तो आकांक्षा सिंह ने बताया कि हमारा गांव जगम्मनपुर है जहां पर हमारी पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही थी जिसके चलते हम अपने मामा पुष्कर सिंह शिवा के यहां अपने नाना नानी रामप्रकाश फौजी ब श्रीमती शारदा देवी के साथ उरई रहने लगे और अपनी शिक्षा उरई मे ही प्रारंभ कर दी । और आज मुझे स्कूल में टॉपर चुना गया जिसको लेकर हमारे पिताजी श्री शिव नाथ सिंह बहुत खुश हैं उनका सपना है कि हमारी बेटी पढ़ लिख कर इतनी काबिल अफसर बने की अपने गांव के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन करें इसी सपने को लेकर हम दिन रात मेहनत कर पढ़ाई करते हैं और हमेशा सभी की बात मानकर अपने माता-पिता व मामा मामी का सपना जल्द पूरा करेंगे।
। 14 वर्ष की आकांक्षा ने गांधी इंटर कॉलेज उरई में हाई स्कूल में 82% अंक लाकर यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे अब किसी से कम नहीं है। जब आकांक्षा सिंह से *पत्रकार सौरभ त्यागी* ने बातचीत की तो आकांक्षा सिंह ने बताया कि हमारा गांव जगम्मनपुर है जहां पर हमारी पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पा रही थी जिसके चलते हम अपने मामा पुष्कर सिंह शिवा के यहां अपने नाना नानी रामप्रकाश फौजी ब श्रीमती शारदा देवी के साथ उरई रहने लगे और अपनी शिक्षा उरई मे ही प्रारंभ कर दी । और आज मुझे स्कूल में टॉपर चुना गया जिसको लेकर हमारे पिताजी श्री शिव नाथ सिंह बहुत खुश हैं उनका सपना है कि हमारी बेटी पढ़ लिख कर इतनी काबिल अफसर बने की अपने गांव के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन करें इसी सपने को लेकर हम दिन रात मेहनत कर पढ़ाई करते हैं और हमेशा सभी की बात मानकर अपने माता-पिता व मामा मामी का सपना जल्द पूरा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know