*ग्राम सभा मसवासी की जनता त्रस्त ओर ग्राम प्रधान मस्त*
संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश न्यूज़21 मौरावां उन्नाव
*जनपद की मीडिया को दिया चेलेंज कोई नही कर सकता कुछ जहां दिखाना है दिखाओ जहां छापना है छापो मेरा नही कर पाओगे कुछ*
*उत्तर प्रदेश सरकार की कार्य योजनाओ को ग्राम प्रधान मसवासी लगा रहा पलीता देता है धमकी प्रधान प्रतिनिधि है या है गुंडा*
जनपद उन्नाव के सिकन्दर पुर कर्ण ब्लॉक की ग्राम सभा मसवासी जहां विकास के नाम पर जीरो ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से किया जा रहा घोटाला ग्राम सभा मे अधिकतम बंद पड़े है हैंड पाइप पानी को लेकर परेशान ग्रामीण शिकायत की प्रधान से तो मिली धमकी नही दिया वोट तो नही होगा काम जो करना है करो मेरा नही कर पाओगे कुछ ग्राम सभा मे सड़को पर से बह रहा दूषित जल निकलने में हो रही ग्रामीणों को
परेशानी अपात्रो को आवास योजना में बनाया गया लाभार्थी ओर पात्रो को रखा गया लाभ योजना से बाहर ग्रामीण ने जब छेड़ी मुहिम तो प्रधान व प्रधान पति प्रधान प्रतिनिधि देते है धमकी की तुम लोगो का नही होगा कार्य जो करना है करो हम अधिकारियों को खिला देंगे रुपया पर तुम लोगो को रखेंगे ऐसे ही चाहिए काम तो लेकर आओ रुपया आवास योजना में 25000 की मांग की प्रधान ने ओर राशन कार्ड प्रति 200 रुपये ओर शौचालय में 3000 की करी मांग नही दोगे पैसे तो नही होगा कार्य
परेशानी अपात्रो को आवास योजना में बनाया गया लाभार्थी ओर पात्रो को रखा गया लाभ योजना से बाहर ग्रामीण ने जब छेड़ी मुहिम तो प्रधान व प्रधान पति प्रधान प्रतिनिधि देते है धमकी की तुम लोगो का नही होगा कार्य जो करना है करो हम अधिकारियों को खिला देंगे रुपया पर तुम लोगो को रखेंगे ऐसे ही चाहिए काम तो लेकर आओ रुपया आवास योजना में 25000 की मांग की प्रधान ने ओर राशन कार्ड प्रति 200 रुपये ओर शौचालय में 3000 की करी मांग नही दोगे पैसे तो नही होगा कार्य
प्रधान कर रहा है गुंडागर्दी जनता परेशान है न पीने का पानी न आने जाने की शुध्द सड़क न विधवाओं को पेंशन न विकलांगो को साइकिल न न जरूरत मंद लोगो को आवास जिला प्रशानिक दे ध्यान और प्रधान के ऊपर जांच कराने का दे आदेश ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know