राफेल की चर्चा के बीच मेरठ में अनोखा नजारा, ट्रक पर सवार दिखा हवाई जहाज
मेरठ(उत्तर प्रदेश)- मेरठ (Meerut) के कारोबारी ने 52 सीट का डमी हवाई जहाज़ खरीदा है. हालांकि ये हवाई जहाज़ उड़ान नहीं भर सकेगा क्योंकि ये उड़ान योग्य नहीं रह गया है. सरकार की नीलामी के दौरान वड़ोदरा से इस विमान को मेरठ के अमित ढल्ला और दीपक ढल्ला ने खरीदा है.
मेरठ. - एक तरफ देश में राफेल फाइटर जेट (Rafale) के फ्रांस (France) से आने की चर्चा जोरों पर है. हर भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वहीं मेरठ (Meerut) में एक हवाई जहाज ट्रक पर सवार दिखा तो लोग हैरान रह गए. दरअसल मेरठ के एक कारोबारी से वड़ोदरा से नीमाली में ये विमान खरीदा है, जिसे ट्रक के जरिए मेरठ लाया गया.
सरकारी नीलामी में खरीदा डमी एयरोप्लेन-
मेरठ के कारोबारी ने 52 सीट का डमी हवाई जहाज़ खरीदा है. हालांकि ये हवाई जहाज़ उड़ान नहीं भर सकेगा क्योंकि ये उड़ान योग्य नहीं रह गया है. सरकार की नीलामी के दौरान वड़ोदरा से इस विमान को मेरठ के अमित ढल्ला और दीपक ढल्ला ने खरीदा है. देश भर से इस विमान को खरीदने के लिए बोली लगाई गई थी और बोली मेरठ के कारोबारी के नाम निकली.
ट्रक से लाया गया वडोदरा से मेरठ- विमान
खरीदने के बाद उन्होंने वड़ोदरा से हवाई जहाज़ को ट्रक पर लादा और चल पड़े मेरठ की ओर. रास्ते में जहां-जहां से ट्रक गुजरा लोग हैरत में दिखाई दिए.
छात्रो को ट्रैनिंग देने की मंशा
कारोबारी का हापुड़ रोड़ स्थित अतराड़ा में एक कॉलेज है. इसी कॉलेज में स्टूडेन्ट्स को ट्रेनिंग देने के लिए इस विमान को खरीदा गया है. कारोबारी का ग्रेटर नोएडा में भी हैलीपैड़ है. गर्वमेंट अथॉरिटी से इस एअरक्राफ्ट को परचेज़ किया गया है. कारोबारी का कहना है कि छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए उन्होंने ये एअरक्राफ्ट खरीदा है. ट्रक पर हवाई जहाज़ होने के सवाल पर कारोबारी के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है.
विकास सिंह कुशवाहा पत्रकार
सम्पर्क सूत्र- 9759153285
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know