रसूलाबाद में तैनात दरोगा अनूप पांडेय को सामने से आरही अज्ञात वाइक ने मारी टक्कर हालत गम्भीर।
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 राज त्रिपाठी
कानपुर देहात:कोतवाली रसूलाबाद में तैनात दरोगा अनूप पांडेय को सामने से आरही अज्ञात वाइक ने मारी टक्कर हालत गम्भीर जिन्दगी मौत से जूझ रहे दरोगा का कानपुर में चल रहा इलाज
कोतवाली रसूलाबाद में अनूप कुमार पांडेय उस वक्त एक सामने से आ रहे दो नवयुवको ने सामने से आ रहे नवयुवकों ने ठोक दी जिससे दरोगा जी का गिर पड़े और सर फट गया जिससे तेजी के साथ खून सड़क पर बहने लगा और वहीं अचेत होकर गिर पड़े गिरा देख सामने से शीलू चतुर्वेदी ने आनन फानन में अपने निजी वाहन से अस्पताल से CHC अस्पताल रसूलाबाद में भर्ती करा दिया जैसे ही कोतवाल चन्द्र शेखर द्विवेदी को सूचना मिली मौके पर आनन फानन अस्पताल पहुंच कर हाल चाल जाने और तत्काल कानपुर के लिए रेफर करवा दिया वही डाक्टर शौरभ शाक्या ने बताया हालत गम्भीर है फिर भी चिंता जनक नहीं वहीं पूरी पुलिस टीम अज्ञात वाइक की तलाश में जुट गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know