सड़को पर उतर ज़ही इंस्पेक्टर सन्तोष आर्या ने राहगीरों को पढ़ाया कानून का पाठ,लापरवाह युवको को लगाई कड़ी फटकार!
राहुल अग्निहोत्री /उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कानपुर
आप सभी को बताते चल रहे है जनपद कानपुर महानगर के थाना ज़ही के जनलोकप्रिय,ईमानदार,तेजतर्रार,कर्मठ,जनता को कानून एवं यातायात व्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ने वाले,अपराधियों को उनकी ही भाषा मे मुहतोड़ जबाब देने वाले,अपनी अच्छी कार्यशैली के बल पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कई बार सम्मानित हो चुके,चर्चित इंस्पेक्टर श्री.सन्तोष आर्या जी ने प्रतिदिन की तरह आज भी भारी पुलिस फोर्स के साथ आगामी त्योहारों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए व कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से परमपुरबा,बारादेवी,मार्बल मार्किट,आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त कर जनता से कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न करने की व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी,बिना मास्क लगाए गुमरहे युवको को कड़ी फटकार लागई,और सड़कों पर फैले अतिक्रमण देख तुरन्त हटवाने के दिशा-निर्देश दिया है,
क्षेत्र में अगर कई भी अतिक्रमण और जाम की समस्या अगर दिखी तो सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त करवाई होगी,साथ मे मौजूद रहे वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री,परमपुरबा चौकी इंचार्ज,युवा समाजसेवी शिवा निषाद,युवा समाजसेवी अनिल पटेल,हरिओम शुक्ला आदि,_
क्षेत्र में अगर कई भी अतिक्रमण और जाम की समस्या अगर दिखी तो सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त करवाई होगी,साथ मे मौजूद रहे वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री,परमपुरबा चौकी इंचार्ज,युवा समाजसेवी शिवा निषाद,युवा समाजसेवी अनिल पटेल,हरिओम शुक्ला आदि,_
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know