अनेसों-जमालपुर माइनर में मिला क्षत-विक्षत अधेड़ महिला का शव*
*अनेसों-जमालपुर माइनर में मिला क्षत-विक्षत अधेड़ महिला का शव*
● *कहीं से लाकर शव फेंके जाने का अनुमान*
घनश्याम सिंह
औरैया: जनपद के बेला थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम अनेसों के निकट थाना पुलिस ने एक अधेड़ महिला का क्षत विक्षत शव बरामद किया, पहचान न होने से कहीं से लाकर शव फेंके जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।।
बेला थाना पुलिस को जमालपुर के ग्रामीणों ने मोबाइल पर सूचना दी कि निकटवर्ती रामगंगा नहर शाखा से सम्बद्ध जलालपुर माइनर में ग्राम अनेसों- जमालपुर के सामने अज्ञातमहिला का शव पड़ा है,इस पर बेला थानाध्यक्ष पप्पूसिंह,चौकी इंचार्ज सुजानपुर नीरज त्रिपाठी,दीवान उपेंद्र शुक्ला, आरक्षी ललित मोहन,विक्रांत चौधरी,अभिषेक पटेल,महिला आरक्षी पारुल आदि ने मौके पर पंहुचकर महिला के शव को माइनर से बाहर निकलवाया, इस मामले की सूचना पाकर सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह मय फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और शव का निरीक्षण कर पंचनामा भरा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया,थानाध्यक्ष पप्पूसिंह ने बताया कि मृतक महिला की औसतन 50 वर्ष उम्र है,उसके बदन पर बादामी पेटीकोट,लाल ब्लाउज,हाथों में हल्की हरी चूड़ियां, लाल कंगन तथा उसके गले में काले धागे में पीली धातु का चौकोर लॉकेट "हाय" देखा गया है,
शव के सड़ जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव को कहीं दूर से लेकर फेंका गया है, शव को देखने आये ग्रामीण उसे पहचान नहीं पाए,उससे महिला के बाहरी इलाके का होने की संभावना है, पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा है।।
फ़ोटो:शव बरामद करते पुलिस कर्मी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know