सुशांत सुसाइड मामले पर बोले शेखर सुमन- प्लेट में नूडल्स की तरह उलझा है केस।
*उत्तर प्रदेश न्यूज 21*
सुशांत मामले को लेकर हर तरफ बहस चल रही है।सुशांत मामले में शुरुआती समय से ही सीबीआई जांच की मांग करने वाले एक्टर शेखर सुमन इस पूरे मामले को शुरू से फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।देशभर में इस समय अगर कोई मुद्दा सबसे ज्यादा गर्माया है तो वो है सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का मुद्दा. सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक, हर जगह बस इस मुद्दे पर ही बात चल रही है. सीबीआई के आने के बाद से सुशांत सुसाइड केस पर तहकीकात में तेजी आई है मगर इस सच से भी नकारा नहीं जा सकता है कि बढ़ते वक्त के साथ-साथ ये मामला सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है. कौन गुनहगार है और कौन पीड़ित, इसे लेकर हर तरफ बहस चल रही है. सुशांत मामले में शुरुआती समय से ही सीबीआई जांच की मांग करने वाले एक्टर शेखर सुमन इस पूरे मामले को शुरू से फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।एक्टर शेखर सुमन उन चुनिंदा लोगों में शामिल रहे हैं जिन्होंने शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को मर्डर बताया है और इसकी सीबीआई जांच की मांग भी की है. अब जब सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच शुरू की जा चुकी है और जिस तरह से मामला दिन-प्रति-दिन उलझता जा रहा है उससे शेखर भी खुश नजर नहीं आ रहे. वे बहुत कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने ट्विटर पर सुशांत सुसाइड केस के बारे में बात करते हुए लिखा- ये केस मेरे लिए नूडल्स से भरी एक प्लेट की तरह हो गया है. मुझे तो हर एक चीज फंसी लग रही है. हर एक चीज धुंधली नजर आ रही हैं. हर एक चीज शक के घेरे में है. हर एक शख्स पर शक है. कहानियों के अंदर कहानियां हैं. किरदार के अंदर किरदार हैं. क्या असली दोषी अपने आप खड़ा हो जाएगा. मर्डर एंगल पर फोकस करने की जरूरत है.
सिद्धार्थ-रिया से जमकर पूछताछ कर रही सीबीआई
बता दें कि सीबीआई सुशांत सुसाइड केस मामले में सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती से जमकर पूछताछ कर रही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या रिया द्वारा जिस तरह से सुशांत के परिवार वालों पर आरोप लगाए जा रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीबीआई की टीम सुशांत के घरवालों से भी आने वाले समय में पूछताछ कर सकती है. फिलहाल मामले के अपडेट की बात करें तो रिया, सुशांत के घरवालों पर आरोप लगा रही हैं और सुशांत के घरवाले, रिया पर आरोप लगा रहे हैं. अब ये तो आने वाले वक्त के साथ पता चलेगा कि सुशांत सुसाइड मिस्ट्री में क्या खुलासे होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know