जिला औरैया से युवा एकता सेवा समिति से रोहित कुमार को जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनोनीत किया गया!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 आर्यन तिवारी औरैया: औरैया जिला से युवा एकता सेवा समिति के संरक्षक ललित चौहान, मुख्य संरक्षक उमेश मलिक, सोमेंद्र तोमर व सांसद नोएडा डॉ0 महेश शर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष पंडित अंकित खेड़ा के नेतृत्व में दिनांक 31/07/2020 को ग्राम पिपरोली शिव निवासी रोहित कुमार पुत्र रामसिंह को युवा एकता सेवा समिति से जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा औरैया के पद पर मनोनीत किया गया। वहीं रोहित कुमार ने बताया कि में सेवा समिति के नियमो का लगन से पालन करुगा।और कोई भी कहीं भी किसी भी प्रकार का हमारे प्रति काम आएगा।उसको करने के लिए तत्पर्य हाजिर रहूंगा।क्युकी समिति में रहकर जो गरीब व कमजोर लोगों की सेवा करने का मौका बहुत ही कम लोगों को मिलता है।इसलिए में तन मन और धन से समिति के लि
ए चोबिसो घंटे हाजिर हू। वहीं रोहित कुमार का लोगों ने उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
ए चोबिसो घंटे हाजिर हू। वहीं रोहित कुमार का लोगों ने उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know