जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर गंभीर, घर-घर की जा रही है स्क्रीनिंग सर्वे
जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर गंभीर, घर-घर की जा रही है स्क्रीनिंग सर्वे
सहार क्षेत्र में निकले एक साथ 10 केस
फोटो-स्क्रीनिंग करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
आदित्य शर्मा सहार:जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ राकेश सचान लोगों से अपील करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से एहतियात के तौर पर कई विशेष कदम उठाए गए हैं। कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थय विभाग की टीम घर घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही और लोगों से अपील कर रही की कोई भी व्यक्ति बिना किसी जरूरी कार्य के बाहर न निकले घर मे सेनेटाइजर व घर के बने मास्क का विशेष रूप उपयोग करें बाहर से आने वाले पर्यटकों की सूचना जिला प्रशासन को करें
चिकित्सा विभाग कार्मिकों के दल तैयार करते हुए घर-घर जाकर स्क्रीनिंग सर्वे करवाई जा रही है। सहार अधीक्षक ने अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि जागरूक रहकर एहतियात बरतने की जरूरत है। इस संदर्भ में कोरोना वायरस के संक्रमण से अपनी सुरक्षा करने के लिए किए जाने वाले उपायों का वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपील के साथ जारी कर कोरोना वायरस से नहीं घबराने एवं स्वच्छता एवं ऐहतियात बरतने का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 16 केस सहार में मिल चुके है, वहीं आज रविवार को सहार में सेम्पलिंग की गई तो एक साथ 10 केस निकल आने से सहार में हड़कंप मच गया है पर्यटकों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही जिन जगह में पर्यटकों का ठहराव हो रहा है, उनके कर्मचारियों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक कई कर्मचारियों की भी स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बाहर रहने वाले स्थानीय निवासियों के रक्षाबंधन के त्यौहार पर घर आने वाले कई लोगों की भी चिकित्सा विभाग के माध्यम मॉनिटरिंग की जा रही है। अभियान के तहत सहार अधीक्षक डॉ राकेश सचान,डॉ संजय बाजपेयी,व स्वास्थ्य विभाग की टीम एन एम, आशाओं, द्वारा घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर सर्वे किया जा रहा है।
रोकथाम के निर्देश जारी : कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार द्वारा प्रदत्त ट्रेवल एडवाईजरी, हैल्थ केयर फेसिलिटी में इन्फेक्शन प्रिवेंशन एवं कट्रोल, सैम्पल कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन, क्लिनिकल केस मैनेजमेंट, डिस्चार्ज पॉलिसी, कन्टेनमेंट प्लान तथा डिसइन्फेक्शन पॉलिसी आदि वांछित कार्यवाही निर्देशानुसार करने एवं कोविड-19 रोग के बचाव, नियंत्रण जांच उपचार एवं प्रचार-प्रसार आदि से संबंधित समस्त गतिविधियों सम्पादित करने के निर्देश किए।
सहार. कोरोना वायरस से सावधान करने और इससे बचाव के लिए एकता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान सरकारी दफ्तरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया जा रहा है। अधिकारियों और कार्मिकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को मास्क एसडीएम राशिद अली, सीओ मुकेश प्रताप,थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर लोगो को कोविड-19से बचने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know