घर से लापता अलग अलग गांव के दो युवक अपहरण का मामला दर्ज
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
चुर्खी जालौन चुर्खी थाना क्षेत्र के शिवम पाल पुत्र बिक्रम पाल (17) वर्षीय निवासी बाबई का रहने वाला है शिवम 28 जुलाई को व
वहीं दूसरा युवक योगेश पुत्र दयानंद (19) वर्षीय निवासी ग्राम मुसमारिया का रहने वाला है योगेश 30 जुलाई को घर से लापता हो गया
परिजनों के मुताबिक सभी जगह नाते रिश्तेदारों व अन्य जगहों खोजबीन की गयी लेकिन कोई जानकारी हासिल नही हुई परिजनों ने थाना मे पहुँचकर गुमशुदगी मे मामला दर्ज करवाते हुए अपहरण होने की आशंका जाहिर की हेै थाना पुलिस ने इस दोनों पर आईपीसी की अपरहरण की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि दोनों युवक की कोई जानकारी किसी को हासिल होती है तो आप चुर्खी पुलिस को सूचना दे सकते है ।
परिजनों के मुताबिक सभी जगह नाते रिश्तेदारों व अन्य जगहों खोजबीन की गयी लेकिन कोई जानकारी हासिल नही हुई परिजनों ने थाना मे पहुँचकर गुमशुदगी मे मामला दर्ज करवाते हुए अपहरण होने की आशंका जाहिर की हेै थाना पुलिस ने इस दोनों पर आईपीसी की अपरहरण की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि दोनों युवक की कोई जानकारी किसी को हासिल होती है तो आप चुर्खी पुलिस को सूचना दे सकते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know