यूपी में 6 IPS अफसरों के तबादले, 1 सितंबर से प्रमोट हो रहे ADG पीवी रामाशास्त्री।
उत्तर प्रदेश में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले इनमें 2 अफसरों को दिया गया आदेश एक सितंबर से प्रभावी होगा।
उत्तर प्रदेश न्यूज 21
लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस में कुछ आईपीएस अफसरों के प्रमोशन हुए हैं, वहीं करीब 6 अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव या बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें सीनियर आईपीएस पीवी रामाशास्त्री एक सितंबर से अपर पुलिस महानिदेशक से पुलिस महानिदेशक प्रमोट हो रहे हैं। वह एक सितंबर को प्रमोट होते ही सतर्कता अधिष्ठान में निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे।अभी भी वह यहीं बतौर अपर पुलिस महानिदेशक तैनात हैं।
आनंद कुमार की बढ़ी जिम्मेदारी
आनंद कुमार की बढ़ी जिम्मेदारी
इनके अलावा डीजी कारागार प्रशासन आनंद कुमार भी 1 सितंबर से खाली हो रहे डीजी, नागरिक सुरक्षा के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।इनके अलावा रामकुमार अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम होने जा रहे हैं।इन अफसरों के अलावा इलामारन जी को अपर पुलिस आयुक्त, गौतमुद्धनगर और गोपाल कृष्ण चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ तैनाती दी गई है।
ये है पूरी लिस्ट
पीवी रामाशास्त्री- एडीजी, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ से (1 सितंबर) डीजी/डायरेक्टर, सतर्कता अधिष्ठान
आनंद कुमार- डीजी, कारागार प्रशसन एवं सुधार के साथ डीजी नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे (1 सितंबर से)
राम कुमार- अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन से अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, उत्तर प्रदेश लखनऊ
इलामारन जी- आजमगढ़ से अपर पुलिस उपायुक्त, गौतमबुद्धनगर
गोपाल कृष्ण चौधरी- अपर पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर- अपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊ
मोहम्मद मुश्ताक- अपर पुलिस अधीक्षक, वाराणसी- अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवे, आगरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know