28 वर्सीय युवक ने खाया जहर हुई मौत शव लिया पुलिस ने कब्जे में भेजा मोस्टमॉर्टम!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 राज त्रिपाठी
कानपुर देहात तहसील रसूलाबाद:-/कोतवाली रसूलाबाद के खरग पुर गाँव मे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब अपने साढू संग ससुरालीजनों से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया जब परिवारी जनों ने जाना तब तक बहुत देर हो चुकी थी आनन फानन उसको कानपुर ले कर गए लेकिन थोड़ी ही दूर लेजाने के बाद उसकी मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुज पुत्र सुरेश सिंह 28 वर्स के वृद्ध पिता ने बताया कि कुछ समय पहले ही पुत्र की शादी सरिता से हुई थी इसके बाद तीन महीने से बेटा गुम सुम सा रहने लगा था लेकिन पूछने पर बताता कुछ नहीं था आज उसने मौत को गले लगा लिया ग्रामीणों की माने तो मृतक अनुज मरने से पहले एक सुसाइट नोट भी छोड़ गया जिसको कई लोगों ने पढ़ा जिसमे उसने बताया कि अनुज की सास व ससुर चचिया ससुर के साथ साढू पत्नी आदि सभी लोग उसको मानसिक प्रताड़ित किया करते थे और जमीन बेंच कर कुछ रुपये ससुरालियों को दो बाकी का अपना कुछ कारोबार हमारे यहां करो जैसा ससुराली जन कहेंगें वैसा ही करना पड़ेगा नहीं तो सभी लोगों को जेल की हवा खिलवा देंगें जिसके चलते मृतक अनुज ये सब बर्दास्त नहीं कर पाया और अपने आपको जहर खा कर आत्महत्या करना ही उचित समझा दवी जवान से नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि इसके पीछे साढू के साथ सास ससुर चचिया ससुर व पत्नी सरिता ने सबसे अधिक मानसिक प्रताड़ित किया जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठा लिया शव को कब्जे में लेकर तिस्ती पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मृतक के ससुरालयों में चचिया स
सुर मृतक के परिजनों से 6 लाख रुपये की भी मांग करते नजर आया लेकिन ग्रामीणों के आगे एक न चली वहीं मृतक की माता गुड़िया एक हफ्ते से अपने मायके में थी जैसे ही अनुज की खबर मिली तो मानो उसके सामने पहाड़ टूट पड़ा हो मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा है बीमार पिता व परिजनों का रो रो कर बेहाल हो रहे थे इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई
सुर मृतक के परिजनों से 6 लाख रुपये की भी मांग करते नजर आया लेकिन ग्रामीणों के आगे एक न चली वहीं मृतक की माता गुड़िया एक हफ्ते से अपने मायके में थी जैसे ही अनुज की खबर मिली तो मानो उसके सामने पहाड़ टूट पड़ा हो मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा है बीमार पिता व परिजनों का रो रो कर बेहाल हो रहे थे इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know