रक्षाबंधन के 1 दिन पहले सक्रिय दिखी थाना दिबियापुर पुलिस
औरैया:पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री सुनीति सिंह जी के आदेशानुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को थानाध्यक्ष दिबियापुर अनिल कुमार विश्वकर्मा जी के नेतृत्व में S.I कुल दीप कुमार राजपूत हमराही बल के साथ कस्बा के मुख्य चौराहे पर सक्रिय दिखे. कुलदीप जी के साथ हेड कांस्टेबल सूरज राजपूत व संजीत सोनकर सक्रियता से जनता को बिना मास्क के घर से ना निकलने तथा लॉक डाउन का पालन करने को जागरूक करते नजर आए. उन्होंने बताया ना मानने वालों का विभिन्न धाराओं से चालान भी काटा गया जैसे लॉकडाउन उल्लंघन, बिना हेलमेट, बिना मास्क, व दुपहिया वाहन पर अधिक सवारी होना. जनपद औरैया के पुलिस मुख्यमंत्री जी के आदेश को बड़ी गंभीरता से रक्षाबंधन के त्यौहार पर निभाने के लिए तत्पर है *ब्यूरो रिपोर्ट Ajay Kumar*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know