खरपतवार नाशक दवाई डालने से किसान की फसल हुई चौपट
खरपतवार नाशक दवाई डालने से किसान की फसल हुई चौपट
क्रासर-किसान ने मुआवजा दिलाए जाने के लिए अधिकृत विक्रेता के खिलाफ पुलिस से की शिकायत
फोटो परिचय।फसल को दिखता किसान
दिबियापुर।क्षेत्र के गांव रामगढ़ में एक किसान की खरपतवार नाशक दवाई डालने से धान की फसल नष्ट हो गई है।किसान ने अधिकृत विक्रेता के खिलाफ पुलिस से मुआवजा दिलाने के लिए शिकायत की।पुलिस की दिए शिकायती पत्र में रामगढ़ निवासी भारत दोहर पुत्र घसीटे ने बताया कि मैंने कस्बा रामगढ़ के अधिकृत विक्रेता से खरपतवार नाशक दवाई खरीद कर धान की फसल में डाली दी जिससे तीन दिन बाद मेरी 19 बीघा धान की फसल चौपट हो गई।उसने बताया कि जब मैं विक्रेता को फसल दिखाने के लिए अपने खेत पर बुलाकर ले गया तो उसने मुआवजा न देने की बात कह कर मेरे और मेरी पत्नी से मारपीट कर दी।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know