मेडबन्दी के दौरान राजत्व कर्मियों से अभद्रता
*मेडबन्दी के दौरान राजत्व कर्मियों से अभद्रता*
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
दिबियापुर:विधूना तहसील के अर्न्तगत ग्राम पंचायत हरचन्दपुर में गुरुवार को एक खेत की मेड़बन्दी करने पहुंचे राजस्व कर्मियो के साथ कुछ ग्रामीणों ने जमकर अभद्रता की। जानकारी के अनुसार बिधूना तहसील में
उपजिलाधिकारी के न्यायालय में मिथलेश बनाम विश्राम के मध्य एक वाद चल रहा था। जिसकी गाटा संख्या1259 में कच्ची पैमाइश के तहत मेडबन्दी करने राजस्व निरीक्षक प्रमोद यादव एवं क्षेत्रीय लेखपाल रविकातं दीक्षित मौके पर पहुँचे । बताते चले कि इस दौरान गौरव सिंह चौहान पुत्र लल्लू सिंह चौहान अपने साथ लोगों को लेकर राजस्व कर्मियों को पैमाइश करने से रोकते हुये उनके साथ जमकर अभद्रता की।साथ में गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर पैमाईश हुई तो सबको बहुत मरुगा। और यहां से भाग जाओ। इस सम्बन्ध में राजस्व कर्मियों ने मामले की शिकायत तहसीलदार विधूना तथा दिबियापुर थाना पुलिस को दी है।
उपजिलाधिकारी के न्यायालय में मिथलेश बनाम विश्राम के मध्य एक वाद चल रहा था। जिसकी गाटा संख्या1259 में कच्ची पैमाइश के तहत मेडबन्दी करने राजस्व निरीक्षक प्रमोद यादव एवं क्षेत्रीय लेखपाल रविकातं दीक्षित मौके पर पहुँचे । बताते चले कि इस दौरान गौरव सिंह चौहान पुत्र लल्लू सिंह चौहान अपने साथ लोगों को लेकर राजस्व कर्मियों को पैमाइश करने से रोकते हुये उनके साथ जमकर अभद्रता की।साथ में गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर पैमाईश हुई तो सबको बहुत मरुगा। और यहां से भाग जाओ। इस सम्बन्ध में राजस्व कर्मियों ने मामले की शिकायत तहसीलदार विधूना तथा दिबियापुर थाना पुलिस को दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know