दुकनदार और महिला की धमाकेदार बातचीत...पढ़िए मजेदार जोक्स
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
------------------------------------------
सेल्समैन - सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
.
.
.
पप्पू - नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड़-प्यार नहीं करते!
आज पाउडर लगा देंगे तो कल हो सकता है परफ्यूम मांगे...!!!
सेल्समैन बेहोश...
Jokes - फोटो : उत्तरप्रदेश न्यूज़21
पत्नी (फोन पर डरी हुई आवाज में) - कहां हो तुम?
ऑफिस में ही हो ना?
पति - हां, ऑफिस में ही हूं...
क्यों क्या हुआ? इतनी डरी हुई क्यो हो?
पत्नी - नहीं कुछ खास नहीं,
वो अपनी कामवाली बाई किसी के साथ भाग गई है...!!!
पति बेहोश...
Jokes - फोटो : Pixabay
महिला - सेठ जी लाल मिर्च देना।
.
सेठ (नौकर से) - हरी मिर्च दे जल्दी...
.
महिला - सेठ जी, लाल मिर्च चाहिए।
.
सेठ - हरी मिर्च देना जल्दी...
.
महिला (गुस्से में) - अबे पागल हो गया है क्या सेठ? लाल मिर्च मांग रही हूं लाल...
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know