वांछित अभियुक्त दे रहे धमकी एसपी से शिकायत
वांछित अभियुक्त दे रहे धमकी एसपी से शिकायत
दिबियापुर । क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि विगत 8 जुलाई 2020 को कुछ लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी। जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। इस आशय का मुकदमा थाना दिबियापुर में पंजीकृत है। कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। जबकि कुछ वांछित लोग खुलेआम घूम रहे हैं , जो उसके परिवार को धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित ने वाछिंतों को गिरफ्तार कराये जाने एवं कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र राधेश्याम ने शुक्रवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि दत्त 8 जुलाई 2020 को निहाल सिंह पुत्र होरी लाल , मनजीत , दीपक व सीपू पुत्रगण निहाल सिंह , अजय पुत्र गंधर्व , रवि पुत्र महावीर निवासीगण हरी सिंह मडैया थाना दिबियापुर एवं कपिल पुत्र वालिस्टर निवासी सहायल रोड दिबियापुर तथा शनि पुत्र गुरु नरायन निवासी ग्राम किशुनपुर मंडी समिति दिबियापुर में उसके भाई अनिल बाबू व सुरेंद्र कुमार संजीव उर्फ कल्लू निवासी ग्राम गेहूं चना पुरवा थाना सहायल एवं वीरेंद्र पुत्र ओम प्रकाश निवासी किशुनपुर को लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट की थी। उपचार के दौरान उसके भाई अनिल बाबू की गत 12 जुलाई 2020 को मृत्यु हो गई। आरोपित कपिल पुत्र वालिस्टर दिबियापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है , तथा मनजीत व सीटू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। शेष आरोपित सरेआम घूम रहे हैं , तथा प्रार्थी एवं उसके परिजनों को धमकियां भिजवा रहे हैं। आरोपित यदि इसी तरह घूमते रहे तो वह कोई दूसरी घटना घटित कर सकते हैं। न्याय हित में शेष आरोपितों की गिरफ्तारी आवश्यक है। पीड़ित ने वांछित आरोपितों को गिरफ्तार किये जाने एवं आवश्यक कार्रवाई किये जाने के लिए निर्देशित करने की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know