*हाथों से बनी राखियों के साथ मास्क और सैनिटाइजर भेज रही बहने*
दिबियापुर:पीबीआरपी अकादमी, दिबियापुर में बच्चों ने एक अनोखी पहल चलाई है यहाँ की बहनों ने अपने भाइयों के लिए लिफाफे में राखी के साथ मास्क और सेनेटिज़ेर लपेट कर पोस्ट कर रही हैं। ये बहनें कहती हैं कि राखी के साथ मास्क देखकर उनके भाइयों को एहसास होगा कि हम सबके लिए 'मास्क' कितना महत्वपूर्ण है। रक्षाबंधन अगले सप्ताह है, इसलिए अभी से ही बहनें अपने भाइयों को राखी भेजना शुरू कर चुकी हैं। इस दौरान इन बहनों के कोरोना को लेकर
राखी के साथ मास्क भी भेजना उनकी संजीदगी को दर्शाता है कि अपने भाइयों के स्वास्थ्य के प्रति बहनें कितनी संवेदनशील हैं! प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पाण्डेय और प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और उनके प्रेम की डोर का दिन है रक्षाबंधन। राखी के इस नाजुक से धागे से भाई-बहन के दिल जुड़े होते हैं सभी लोग बचाव के साथ त्योहार मनाए!!
राखी के साथ मास्क भी भेजना उनकी संजीदगी को दर्शाता है कि अपने भाइयों के स्वास्थ्य के प्रति बहनें कितनी संवेदनशील हैं! प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पाण्डेय और प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और उनके प्रेम की डोर का दिन है रक्षाबंधन। राखी के इस नाजुक से धागे से भाई-बहन के दिल जुड़े होते हैं सभी लोग बचाव के साथ त्योहार मनाए!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know