दो पक्षों में हुआ आपसी विवाद, मौके पर पहुंचे तीन थानों की पुलिस, पाया नियंत्रण
ईंटों। जालौन।थाना गोहन की ईंटों चौकी क्षेत्र के ग्राम रमानी पुर मे दो पक्ष मे खेत में शौच क्रिया को लेकर आपसी विवाद हो गया! जिसको लेकर कुछ लोगो ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की सक्रियता से स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया! और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के करीब आठ आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हस्नैन पुत्र आजाद खाँ शौच क्रिया करने एक खेत पर गया था! खेत की रखवाली कर रहे नीरज सिंह पुत्र कमल सिंह ने उससे दूसरे खेत में शौच क्रिया के लिए जाने को कहा! जिसको लेकर दोनों मे कहासुनी हो गयी! जिसकी तहरीर नीरज सिंह द्वारा रात्रि में चौकी ईंटों पर दी गई! पुलिस द्वारा प्रातः गाँव आकर जांच करने के लिए कहा गया! सुबह पुलिस के पहुचने से पहले ही कुछ बाहर के लड़को ने आकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जिससे दोनों पक्षों मे फ़िर से आपस मे तूतू मेमे होने लगी! और लाठी डन्डों के साथ ईंट पत्थर चलने लगे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई! सूचना पर तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष राजीब कुमार बैस व ईंटों चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत एस आई जयवीर सिंह फ़ोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण कर लिया! क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम दंगा होने की अफ़वाह फ़ैल गई।जिससे आस पास के थानो की पुलिस एक्शन मे आ गयी।और थाना कुठौद प्रभारी अरूण तिवारी थाना रामपुरा प्रभारी संजय मिश्रा थाना रेढर प्रभारी योगेन्द्र पटेल दलबल समेत पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये! क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया! माहौल बिगाड़ने के प्रयास मे ईंटों चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों के लोगों पर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कराया है! गोहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस ने बताया कि सुरक्षा व सतर्कता की दृष्टि से गाँव मे फ़ोर्स तैनात कर दी गई है! कही कोई समस्या नहीं है, गाँव मे शान्ति है! दोनों पक्ष शान्त है और सुलह समझौता करना चाहते हैं! वैसे आप सभी को अवगत करा दू कि ग्राम रमानीपुर अमन चैन व आपसी सौहार्द के लिए जाना जाता है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know