ग्रामीण सेवा फाउण्डेशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
उर ई जालौन कोरोना वायरस से समाज को किसी न किसी रूप मे बचाने के लिये अपना योगदान देने वालो को ग्रामीण सेवा फाउण्डेशन के द्वारा कोरोना फाईटर के रूप मे किया गया सम्मानित! साथ कोविड-19 को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन जगम्मनपुर के पचनदे पर किया गया
! जिसमे बतौर अतिथि रहे माधौगढ पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा , प्रभारी निरीक्षक रामपुरा संजय मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार हिन्दुस्तान न्यूज 24 के बुन्देलखण्ड ब्यूरोचीफ ओमप्रकाश उदैनिया , एच डी एफ सी बैक के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी माधौगढ ! इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ संजय शर्मा ने कहा ग्रामीण सेवा फाउण्डेशन के कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने यहाँ बीहाडाचल मे कोविड-19 से वचाव और एतिहात वरतने की जानकारी लोगो को दिलायी ! ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की वहुत आवश्यकता है ! प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने कहा सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करे , सेनेटाईजर के अभाव मे साबुन का प्रयोग करे और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करे ! शाखा प्रबंधक, पत्रकार द्वय ने भी कोविड-19 से वचाव के उपाय बताये !
इस दौरान जिले के विभिन्न भागो से आये पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप मे सम्मानित किया गया जिसमे चौकी प्रभारी जगम्मनपुर भगतसिंह बौद्ध, आशीष समेले कोच , अमित प्रजापति जिला क्राईम रिपोर्टर जनपद जालौन, मु जीशान राईन ब्यूरोचीफ पुलिस वाला, जीवन यादव कालपी संवाददाता हिन्दुस्तान न्यूज , दयाशंकर पाल संवाददाता उर ई नगर हिन्दुस्तान न्यूज, दिनेश रायक्वार पहाडगाव, मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ, महेन्द्र गौतम माधौगढ, विजय कुमार गौतम कालपी , राजकुमार दोहरे ब्यूरोचीफ लाइव इंडिया की आवाज महेंद्र गौतम विजय कारण गौतम सोरभ त्यागी महेंद्र कुमार प्रमुख रहे ! संचालन किया हिन्दुस्तान न्यूज 24 के झाँसी मण्डल ब्यूरोचीफ विनय कुमार पचौरी ने ! संस्था के जिलाध्यक्ष आकाश राठौर , हिन्दुस्तान न्यूज 24 के माधौगढ संवाददाता कप्तान सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से आभार ञापित किया!
! जिसमे बतौर अतिथि रहे माधौगढ पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा , प्रभारी निरीक्षक रामपुरा संजय मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार हिन्दुस्तान न्यूज 24 के बुन्देलखण्ड ब्यूरोचीफ ओमप्रकाश उदैनिया , एच डी एफ सी बैक के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी माधौगढ ! इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ संजय शर्मा ने कहा ग्रामीण सेवा फाउण्डेशन के कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने यहाँ बीहाडाचल मे कोविड-19 से वचाव और एतिहात वरतने की जानकारी लोगो को दिलायी ! ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की वहुत आवश्यकता है ! प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने कहा सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करे , सेनेटाईजर के अभाव मे साबुन का प्रयोग करे और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करे ! शाखा प्रबंधक, पत्रकार द्वय ने भी कोविड-19 से वचाव के उपाय बताये !
इस दौरान जिले के विभिन्न भागो से आये पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप मे सम्मानित किया गया जिसमे चौकी प्रभारी जगम्मनपुर भगतसिंह बौद्ध, आशीष समेले कोच , अमित प्रजापति जिला क्राईम रिपोर्टर जनपद जालौन, मु जीशान राईन ब्यूरोचीफ पुलिस वाला, जीवन यादव कालपी संवाददाता हिन्दुस्तान न्यूज , दयाशंकर पाल संवाददाता उर ई नगर हिन्दुस्तान न्यूज, दिनेश रायक्वार पहाडगाव, मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ, महेन्द्र गौतम माधौगढ, विजय कुमार गौतम कालपी , राजकुमार दोहरे ब्यूरोचीफ लाइव इंडिया की आवाज महेंद्र गौतम विजय कारण गौतम सोरभ त्यागी महेंद्र कुमार प्रमुख रहे ! संचालन किया हिन्दुस्तान न्यूज 24 के झाँसी मण्डल ब्यूरोचीफ विनय कुमार पचौरी ने ! संस्था के जिलाध्यक्ष आकाश राठौर , हिन्दुस्तान न्यूज 24 के माधौगढ संवाददाता कप्तान सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से आभार ञापित किया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know