प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने किया हाथ साफ
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने किया हाथ साफ*
*संवाददाता रोहित कुमार सविता पत्रकार उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 मौरावां उन्नाव*-/
*मौरावां उन्नाव*- आपको बताते चलें कि इस कोरोनावायरस महामारी के चलते लोग इतना ध्वस्त है इतना परेशान है वह चाहे किसान हो या व्यापारी हो या आम आदमी हो वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिलौली में मैनपुरी जिले की रहने वाली डॉक्टर स्मृति जोहरी जोकि नर्स मेंटर की पोस्ट में लगभग 2 वर्षों से कार्यरत
हैं आपको बताते चलें कि नंदकिशोर निवासी मौरावा जोकि स्वीपर कम चौकीदार के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिलौली में काफी लंबे समय से कार्यरत था जो कि देर रात 29.7 2020 को घर जाने के देर रात को आकस्मिक मृत्यु हो गई किससे उसके परिजनों में हड़कंप मच गया दिनांक 30. 7.20 को सुबह 6:00 बजे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिलौली मैं नंदकिशोर को लेकर आए जिससे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं अस्पताल का पूरा स्टाफ मृतक के घर सुबह 11:00 बजे पहुंचा वहां से लगभग 1:30 बजे लौट कर आई स्मृति जोहरी जब अपने सम कच्छ में आई तो देखा उनके पॉकेट यथा स्थिति में खुला मिला जिससे जिसमें एयर रिंग गोल्ड चैन ₹25000 नगदी गायब थे आपको बताते चलें कि शातिर चोर ने बड़े दिमाग से लैट्रिन के अंदर बनी खिड़की से घुस कर पहुंचा और काम को अंजाम दे दिया ।
हैं आपको बताते चलें कि नंदकिशोर निवासी मौरावा जोकि स्वीपर कम चौकीदार के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिलौली में काफी लंबे समय से कार्यरत था जो कि देर रात 29.7 2020 को घर जाने के देर रात को आकस्मिक मृत्यु हो गई किससे उसके परिजनों में हड़कंप मच गया दिनांक 30. 7.20 को सुबह 6:00 बजे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिलौली मैं नंदकिशोर को लेकर आए जिससे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं अस्पताल का पूरा स्टाफ मृतक के घर सुबह 11:00 बजे पहुंचा वहां से लगभग 1:30 बजे लौट कर आई स्मृति जोहरी जब अपने सम कच्छ में आई तो देखा उनके पॉकेट यथा स्थिति में खुला मिला जिससे जिसमें एयर रिंग गोल्ड चैन ₹25000 नगदी गायब थे आपको बताते चलें कि शातिर चोर ने बड़े दिमाग से लैट्रिन के अंदर बनी खिड़की से घुस कर पहुंचा और काम को अंजाम दे दिया ।
आपको बताते चलें कि हाल ही में हिलौली ब्लाक क्षेत्र में आए दिन लूटपाट चोरी बढ़ रही हैं अभी कुछ दिनों पहले हिलौली गांव के विजय कुमार सेठ के यहां लाखों रुपए की चोरी हुई जिसमें अभी तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया कहीं मंदिरों में चोरी हो रही है कहीं घंटे खोले जा रहे हैं प्रशासन चुप्पी साधे बैठता है लाखों प्रयास करने के बावजूद भी आम आदमी कुछ नहीं कर पाता है या ये कहे कि जिससे चोरों को सहानुभूति शासन द्वारा मिल रही है या कहें कि सपोर्ट मिल रहा है उनका जिगर और मजबूत हो रहा है अगर आए दिन ऐसा ही चलता रहा तो इसका जवाब कौन देगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know